रिश्वतखोरी की पटकथा पर एसीबी की रेड: 50 हजार लेते रंगे हाथ RI गिरफ्तार, सहयोगी आरोपी फरार!

ऊपर मुख्य आरोपी और नीचे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड फरार होते सहयोगी आरोपी

यश विश्वकर्मा @ रायपुर/गौरेला-पेंड्रा-मरवाही।
छत्तीसगढ़ के गौरेला क्षेत्र से भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। राजस्व निरीक्षक (RI) संतोष चंद्रसेन को ACB की टीम ने सोमवार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा। यह कार्रवाई तब हुई जब वह ग्राम अंदुल गौरेला निवासी रंजीत सिंह राठौर से जमीन के सीमांकन और बाटांकन के बदले 50 हजार रुपये से अधिक की रिश्वत ले रहे थे।

चार महीने से घूमा रहे थे कार्यालय के चक्कर
पीड़ित रंजीत सिंह राठौर बीते चार महीनों से अपनी जमीन के सीमांकन और बाटांकन के लिए सरकारी कार्यालय के चक्कर लगा रहे थे। लेकिन RI संतोष चंद्रसेन और उनके सहयोगी राजस्व कर्मचारी घनश्याम भारद्वाज जानबूझकर काम में देरी कर रिश्वत की मांग कर रहे थे। फाइल बार-बार रोककर दोनों अधिकारी पीड़ित को मानसिक रूप से परेशान कर रहे थे।

ACB में शिकायत, फिर ऑपरेशन ट्रैप
थक-हारकर रंजीत ने ACB में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत की जांच के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक योजनाबद्ध ट्रैप बिछाया। जैसे ही संतोष चंद्रसेन ने रिश्वत की रकम ली, टीम ने मौके पर दबिश देकर उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। इस दौरान रिश्वत की रकम लेकर दूसरा आरोपी घनश्याम भारद्वाज फरार हो गया।

फरार आरोपी की तलाश जारी
घनश्याम भारद्वाज की गिरफ्तारी के लिए ACB की टीम लगातार प्रयास कर रही है। टीम का कहना है कि वह जल्द ही गिरफ्त में होगा और उसके खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।