गुहा निषाद राज जयंती समारोह में पहुंचे पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष, समाज को दी आगे बढ़ने की प्रेरणा…

नेहरू राम निषाद ने कहा- मेहनत से ही मिलेगी पहचान, समाज के युवाओं को शिक्षा और संघर्ष का दिया संदेश

यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर/सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के ग्राम भेड़ीकोना में शुक्रवार को केंवट निषाद समाज के आराध्य देव गुहा निषाद राज की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर सामाजिक एकता और चेतना का भव्य प्रदर्शन देखने को मिला। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे छ.ग. पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नेहरू राम निषाद ने समाज के लोगों को आगे आने और संघर्ष करने के लिए प्रोत्साहित किया। मुख्य मंच से अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “मैं समाज के एक छोटे से पद से शुरू हुआ और आज पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष बना हूं, यह हमारी मेहनत और एकजुटता का परिणाम है। हमारे समाज को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरणा लेकर मेहनत करनी होगी ताकि हम भी देश के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा सकें।”

चंद्रपुर विधायक राम कुमार यादव ने समारोह में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए कहा कि पिछड़े वर्ग के लोगों को शिक्षा के साथ-साथ अपनी पहचान और अधिकार के प्रति जागरूक होना होगा। उन्होंने यह भी बताया कि सरनेम परिवर्तन की वजह से राज्य के कई पात्र लोग आरक्षण से वंचित हो जाते हैं और इस पर आयोग को ठोस पहल करनी चाहिए।
बिलासपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष कृपा शंकर शर्मा ने अपने उद्बोधन में निषादराज की प्रभु श्रीराम से भेंट का संदर्भ देते हुए कहा, “निषादराज का वंशज होना गर्व की बात है, और वीरांगना बिलासा दाई की धरती पर आना मेरे लिए सम्मान की बात है।”
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने राज्य गीत ‘अरपा पैरी के धार’ पर स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया। बॉलीबॉल खिलाड़ी शुभम राम केवट को भी विशेष रूप से मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह में विभिन्न जिलों और जनपदों से निषाद एवं केंवट समाज के प्रतिनिधियों की भारी संख्या में उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में ये रहे अथिति
नेहरू राम निषाद (अध्यक्ष, पिछड़ा वर्ग आयोग), राम कुमार यादव (विधायक, चंद्रपुर), कृपा शंकर शर्मा (अध्यक्ष, पत्रकार संघ), पुष्पा परदेशी खूंटे (अध्यक्ष, जनपद पंचायत जैजैपुर), रामेश्वर केवट, बहत्तर राम केवट, महेत्तर सिंह नाविक, मन्नू माधव केवट, शुभम राम केवट सहित अन्य गणमान्य अतिथि।
मंच संचालन का दायित्व डॉ. सनत कुमार केवट ने निभाया और महेत्तर सिंह नाविक ने आभार प्रदर्शन किया।