राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़: विजय भारत साहू निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित, पवन सचिव और कोसले कोषाध्यक्ष बने

राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ का चुनाव सम्पन्न

संघ के सदस्यों ने नवनियुक्त अध्यक्ष व सचिव को बुके देकर सम्मानित किया।

यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर। राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ का जिला स्तरीय चुनाव मंगला स्थित अमन विहार कार्यालय में रविवार 13 अप्रैल को सम्पन्न हुआ। इस मौके पर जिले भर से राजस्व पटवारी उपस्थित रहे। चुनाव प्रक्रिया रायपुर प्रांतीय कार्यालय से आए अधिकारियों की देखरेख में शांतिपूर्ण तरीके से पूरी की गई।

प्रथम चरण में अध्यक्ष पद के लिए कई पटवारियों ने नामांकन दाखिल किया था, किंतु आपसी सामंजस्य और सहमति के बाद सभी उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस ले लिए। इसके फलस्वरूप रमतला हल्का क्रमांक 24 के पटवारी विजय भारत साहू को जिला अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुना गया।
इसी तरह मस्तूरी के पटवारी पवन पठारी को सर्वसम्मति से सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई, जबकि मंगला के पटवारी विजय कोसले को कोषाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित किया गया।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए संगठन को और अधिक मजबूत एवं सक्रिय बनाने का संकल्प लिया।