
चार वर्षों से गांव-गांव घूम- घूमकर में साड़ी, ब्लाउज और पेटीकोट चोरी की वारदात को दिया अंजाम

यश विश्वकर्मा @ रायपुर/जशपुरनगर। जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र में महिलाओं के कपड़े चोरी करने वाले एक अनोखे चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह चोर पिछले चार सालों से विभिन्न गांवों में घरों के बाहर सूखने के लिए रखे साड़ी, ब्लाउज और पेटीकोट जैसे कपड़े चुराकर उन्हें पहनता और नृत्य करता था। आरोपी इमिल तिर्की नामक यह चोर महिलाओं के कपड़े चुराने की अपनी अजीब हरकतों के लिए चर्चित हो गया है।
कृषि विस्तार अधिकारी के घर से चोरी का हुआ खुलासा
घटना का खुलासा तब हुआ जब नारायणपुर थाना क्षेत्र के चिटकवाईन गांव में रहने वाले कृषि विस्तार अधिकारी सलिल कुजूर ने 19 अक्टूबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। कुजूर ने बताया कि वह अपनी पत्नी के इलाज के लिए 12 अक्टूबर को घर से बाहर गए थे। जब वह 18 अक्टूबर की शाम वापस लौटे, तो उन्होंने देखा कि उनके घर का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो अलमारी से 7 नई साड़ियां गायब थीं। इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
चार साल से कर रहा था महिलाओं के कपड़े चोरी
पुलिस ने जब अपनी जांच शुरू की, तो चोर इमिल तिर्की के बारे में जानकारी मिली। उसे पुलिस ने पकड़ लिया और पूछताछ की। पूछताछ में इमिल तिर्की ने कबूल किया कि वह पिछले चार सालों से घरों के बाहर सूखने के लिए रखे महिलाओं के कपड़े चुराता आ रहा है। तिर्की ने पुलिस को बताया कि वह इन कपड़ों को चुराने के बाद उन्हें पहनकर नृत्य करता था। उसकी यह हरकतें अब तक किसी को पता नहीं चली थीं, क्योंकि किसी ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं कराई थी।
साड़ी चोरी की अनोखी कहानी से गांव में सनसनी
जब तिर्की की चोरी की आदत का खुलासा हुआ। तो पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। गांव के लोग हैरान रह गए कि कोई व्यक्ति इतने लंबे समय तक इस तरह की हरकतें कर सकता है और पकड़ा नहीं गया। तिर्की गांव-गांव जाकर घरों के बाहर सूखते कपड़े, खासकर साड़ी, ब्लाउज और पेटीकोट चुराता था। उसकी इस अजीब हरकत ने लोगों को हैरान कर दिया है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
आरोपी इमिल तिर्की के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि वह यह जानने की कोशिश कर रही है कि तिर्की ने इस दौरान और कितनी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। फिलहाल उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और उसके अन्य अपराधों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। इस घटना से स्थानीय लोग सकते में हैं और यह चोर अपने अजीबोगरीब कारनामों के चलते चर्चा का विषय बन गया है।