सामूहिक समिति करेगी इस वर्ष छठ महापर्व का आयोजन, अध्यक्ष और सचिव के पद निरस्त

छठ माता के भक्तों ने आमसभा में लिया सामूहिक निर्णय
सामूहिक नेतृत्व का निर्णय आमसभा में यह प्रस्ताव किया गया पारित
पूजा कार्यालय का शुभारंभ रविवार को दोपहर 3:30 बजे छठ घाट में
सामूहिक समिति करेगी इस वर्ष छठ महापर्व का आयोजन, अध्यक्ष और सचिव के पद निरस्त

आमसभा में उपस्थित छठ पूजा समिति के भक्त

यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर। शनिवार को तोरवा छठ घाट पर छठ महापर्व के सफल आयोजन के लिए आमसभा का आयोजन किया गया। इस आमसभा में सैकड़ों छठ माता के भक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए। सभा में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष छठ पूजा समिति में अध्यक्ष, सचिव और अन्य सभी पदों को निरस्त किया जाएगा और इसके स्थान पर एक सामूहिक समिति का गठन कर छठ पूजा से संबंधित सभी कार्यों और व्यवस्थाओं को संपन्न किया जाएगा।

सामूहिक नेतृत्व का प्रस्ताव
आमसभा में प्रस्तुत पहले प्रस्ताव के अनुसार इस बार छठ पूजा का आयोजन किसी एक व्यक्ति या अध्यक्ष के नेतृत्व में नहीं बल्कि सामूहिक समिति के माध्यम से किया जाएगा। सभी भक्तों की सहमति से यह निर्णय लिया गया कि छठ पूजा से जुड़ी सारी व्यवस्थाएं और धार्मिक क्रियाकलाप इसी समिति के माध्यम से संचालित होंगी। इसका मुख्य उद्देश्य है कि प्रत्येक भक्त को छठ माता की सेवा करने का अवसर प्राप्त हो और आयोजन की जिम्मेदारियों को सामूहिक रूप से निभाया जाए।

पूजा कार्यालय का शुभारंभ 20 अक्टूबर को

आमसभा बैठक में शामिल समाज के प्रबुद्धजन

दूसरे प्रस्ताव के अनुसार 20 अक्टूबर 2024 को रविवार के दिन दोपहर 3:30 बजे छठ घाट पर पूजा कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा। इस शुभारंभ के दौरान समस्त छठ भक्तों को आमंत्रित किया गया है। यह कार्यालय छठ पूजा से संबंधित सभी व्यवस्थाओं के संचालन का केंद्र होगा। जहां से पूजा की तैयारियों, सामग्री और अन्य क्रियाकलापों की देखरेख की जाएगी।

समिति के सदस्यों का योगदान
आमसभा के दौरान छठ माता के सैकड़ों भक्तों ने स्वेच्छा से समिति के सदस्य के रूप में अपना नाम दर्ज कराया। सभी भक्तजन इस महापर्व के सफल आयोजन के लिए संकल्पित हैं और छठ माता की सेवा में अपना योगदान देने के लिए तत्पर हैं। उन्होंने आयोजन की जिम्मेदारियों को संभालने और सेवा कार्यों को पूरे मनोयोग से करने का वचन दिया।

आम सभा में इनकी रही उपस्थिति
इस आमसभा में मुख्य रूप से विजय ओझा, प्रवीण झा, लव कुमार ओझा, विनोद सिंह, अशोक झा, ए.के. कंठ, गणनाथ मिश्रा, गणेश गिरी, सुनील सिंह, सपना सराफ, अजय बिहारी, पंकज सिंह, दयानंद पासवान, जितेंद्र ठाकुर, नवीन सिंह, संजय सिंह, विजय दुबे, अमरकांत तिवारी, विरेन्द्र तिवारी, हरेन्द्र तिवारी, अवधेश दुबे, हरिओम दुबे, सुभाष तिवारी, पवन सिंह, और मिथलेश ठाकुर जैसे समर्पित भक्त उपस्थित थे। इसके अलावा, अजित पंडित, चन्द्रकिशोर प्रसाद, उग्रनाथ झा, आशीष मिश्रा, और बी.एन. ओझा जैसे भक्तों ने भी समिति के कार्यों में अपना सहयोग देने की प्रतिबद्धता जताई।

आमसभा का समापन
आमसभा की अध्यक्षता लव कुमार ओझा ने की और यह बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस दौरान सभी उपस्थित भक्तों ने छठ माता के प्रति अपनी श्रद्धा और भक्ति को प्रदर्शित किया और इस महापर्व को धूमधाम से मनाने का संकल्प लिया। अंततः समिति ने सभी भक्तों को 20 अक्टूबर को होने वाले पूजा कार्यालय के शुभारंभ में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया और महापर्व की तैयारियों में सहयोग देने की अपील की।