प्रेम प्रसंग में बेरहमी से हत्या, फांसी की मांग को लेकर मोहल्लेवासियों ने किया प्रदर्शन

चाकू से गोदकर युवती की हत्या से मचा कोहराम, आरोपी को एक सप्ताह में फांसी देने की मांग
मृतका के परिजन और रहवासियों ने कहा: अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो कलेक्ट्रेट और एसपी कार्यालय का घेराव करेंगे
नशे और असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की मांगः कहा, इलाके में रहना हुआ मुश्किल

आक्रोशित परिजन व मोहल्लेवासी प्रदर्शन करते

यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर। शहर के चिंगराजपारा में शुक्रवार को एक सनसनीखेज वारदात हुई। जिसमें एक युवक ने घर में घुसकर चाकू से गोदकर युवती की बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और मोहल्ले के लोग स्तब्ध रह गए। मृतका के परिजनों और रहवासियों ने दूसरे दिन शनिवार को बड़ी संख्या में एकत्र होकर प्रदर्शन किया और आरोपी को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की।

हत्या के बाद मोहल्ले में तनाव

घटना के तुरंत बाद कुन्दरूबाड़ी के लोगों ने आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। इस हत्या ने पूरे इलाके में डर का माहौल बना दिया है। मृतका के परिजनों का कहना है कि आरोपी बेखौफ होकर घर में घुसा और उनकी बेटी की हत्या कर दी। जो इस बात का प्रमाण है कि अपराधी अब कानून से बिल्कुल नहीं डरते। मोहल्लेवासियों ने भी इस घटना को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए पुलिस की लचर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।

फांसी की मांग को लेकर पुलिस पर बनाया दबाव
प्रदर्शन के दौरान मृतका के परिजनों और मोहल्ले के लोगों ने पुलिस के सामने यह मांग रखी कि आरोपी को एक सप्ताह के भीतर फांसी दी जाए, अन्यथा वे कलेक्ट्रेट और एसपी कार्यालय का घेराव करेंगे। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं। और पुलिस इनपर प्रभावी रोक लगाने में नाकाम साबित हो रही है।
उन्होंने नशे और असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। एक रहवासी ने कहा, कि “अगर पुलिस और प्रशासन जल्द कार्रवाई नहीं करते, तो हमकों मोहल्ले में रहना मुश्किल हो जाएगा। आज हमारी बेटी गई है, कल किसी और की जान खतरे में होगी।”

मोहल्लेवासियों की चेतावनी
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर इस मामले में जल्द न्याय नहीं मिला और आरोपी को सख्त सजा नहीं दी गई। तो वे व्यापक विरोध प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस का काम है, लेकिन ऐसी घटनाओं से लगता है कि अपराधी अब पुलिस को चुनौती देने लगे हैं।
मोहल्लेवासियों का कहना है कि पुलिस और प्रशासन को इस घटना से सबक लेकर इलाके में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करनी चाहिए। उनका यह भी कहना है कि अगर नशे और आपराधिक गतिविधियों पर तत्काल रोक नहीं लगी, तो मोहल्ले में सुरक्षित रहना मुश्किल हो जाएगा।
प्रदर्शन के अंत में मृतका के परिजनों ने एक बार फिर अपनी मांग को दोहराते हुए कहा कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई। तो वे नेहरू चौक पर धरना प्रदर्शन करेंगे और एसपी व कलेक्टर के कार्यालय का घेराव करेंगे।