
सिटी कोतवाली पुलिस ने ठगी के आरोपी को धर दबोचा, 3 लाख के निवेश पर 9 लाख का वादा निकला झूठ

यश विश्वकर्मा @ जांजगीर। सिटी कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी ठगी का पर्दाफाश करते हुए नकुल साहू नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसने लोगों को ट्रेडिंग कंपनी में तीन गुना ब्याज का झांसा देकर लाखों रुपये ठगे। प्रार्थी रितेश यादव ने 22 जुलाई 2024 को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें उसने बताया कि नकुल साहू ने उसे ट्रेडिंग कंपनी में निवेश करने पर 12 प्रतिशत मासिक ब्याज और 25 महीने बाद तीन गुना राशि मिलने का वादा किया था। इस झांसे में आकर रितेश ने 3 लाख रुपये नकद और ऑनलाइन भुगतान के रूप में नकुल को सौंप दिए।
शुरुआत में 22 जुलाई को 2 लाख रुपये नकद दिए गए, और फिर 24 जुलाई को 50 हजार रुपये नकद और 50 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए। नकुल ने रितेश को 3 लाख रुपये के बदले 9 लाख रुपये वापस मिलने का वादा किया था, लेकिन जब तय समय पर कोई लाभांश नहीं मिला और न ही कोई बांड या रसीद सौंपी गई, तो रितेश को ठगी का एहसास हुआ।
रितेश ने कई बार नकुल से अपनी राशि की मांग की, लेकिन हर बार उसे टाल दिया गया। थक-हार कर रितेश ने अंततः सिटी कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 318 और 4 बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत कर जांच शुरू की। एसपी विवेक शुक्ला के निर्देशन में पुलिस टीम ने आरोपी नकुल साहू को उसके घर से गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ में उसने जुर्म स्वीकार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक रेडमी मोबाइल भी जब्त किया है। आरोपी को 17 अक्टूबर को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। मामले की कार्रवाई में निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी, एएसआई रामप्रसाद बघेल और आरक्षक वीरेंद्र कुमार भैना का विशेष योगदान रहा।