
चुनाव में मिली जीत के बाद व्यापारी समुदाय ने किया भव्य स्वागत

यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर। बैंड एवं डिस्को लाइट व्यापारी संघ का चुनाव शुक्रवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। जिसमें नासिर खान ने लगातार दूसरी बार अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की। इस चुनाव में दो प्रत्याशी मैदान में थे। नासिर खान जो पतंग छाप चुनाव चिन्ह लेकर उतरे, और अमन कुलपहाड़ी जिनका चुनाव चिन्ह तराजू छाप था। दोनों ने बीते 10 दिनों से व्यापारी समुदाय के बीच जाकर अपने लिए समर्थन और आशीर्वाद मांगा।
शहर के जूना बिलासपुर हटरी चौक स्थित शांति लॉज भवन में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक मतदान हुआ। जिसके बाद आधे घंटे के लंच ब्रेक के पश्चात मतगणना शुरू की गई। मुख्य चुनाव अधिकारी समीर अहमद और सहायक चुनाव अधिकारी ललित राव दनके की देखरेख में पूरी प्रक्रिया निष्पक्ष और शांतिपूर्वक संपन्न हुई।
मतगणना के नतीजे आने के बाद नासिर खान ने दूसरी बार संघ के अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया। चुनाव के दौरान दोनों प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला, लेकिन अंततः नासिर खान ने अपनी बढ़त बनाए रखी और जीत दर्ज की।

अपनी जीत के बाद नासिर खान ने सभी व्यापारी भाइयों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “यह जीत मेरी नहीं, बल्कि उन सभी व्यापारियों की है जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया और मुझे पुनः सेवा करने का अवसर दिया। मैं पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारियों को निभाऊंगा और सभी व्यापारी भाइयों के हितों के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा।”

नासिर खान की इस जीत के बाद व्यापारियों में खुशी की लहर दौड़ गई। फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया गया और आतिशबाजी के साथ भव्य विजयी जुलूस निकाला गया। व्यापारियों ने नासिर खान के नेतृत्व पर विश्वास जताते हुए कहा कि वे अपने पिछले कार्यकाल की तरह इस बार भी संघ की उन्नति के लिए मेहनत करेंगे।
यह चुनाव बैंड एवं डिस्को लाइट व्यापारी संघ का पहला औपचारिक चुनाव था, जिसे लेकर व्यापारी संघ में खासा उत्साह देखने को मिला। मतदाताओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया और पूरे चुनाव में एक सकारात्मक और प्रतियोगी माहौल बना रहा।