मन्नती मुर्गा चोरी, खोजने के लिए पीड़ित पुलिस से लगा रहा गुहार

रिपोर्ट दर्ज न होने से परेशान ग्रामीण ने चौकी पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप, निष्पक्ष जांच की अपील

File Photo

यश विश्वकर्मा @ रायपुर /अंबिकापुर। “एसपी साहब, मेरा मन्नती मुर्गा चोरी हो गया है। मैं रघुनाथपुर चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन पुलिस मेरी शिकायत पर ध्यान नहीं दे रही।” यह गुहार लगाई है फहीमुद्दीन ने जो लमगांव का रहने वाला है और आसपास के लोग (पड़ोसी) से दोनों के बीच पहले से जमीन विवाद चल रहा है।
फहीमुद्दीन ने बताया कि 27 सितंबर की रात उसके घर का छप्पर उखाड़कर किसी ने उसका मन्नती मुर्गा चुरा लिया। चोरी का संदेह पर उसने आसपास के लोगों पर शक जाहिर किया है। वह कई दिनों से रघुनाथपुर चौकी का चक्कर काट रहा है, लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। इस स्थिति से दुखी होकर फहीमुद्दीन चार दिन पहले अंबिकापुर स्थित एसपी कार्यालय पहुंचा और मामले की शिकायत की।
फहीमुद्दीन ने एसपी से निवेदन किया कि उसकी शिकायत पर तुरंत संज्ञान लिया जाए और निष्पक्ष जांच की जाए। उसने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस एक राजनीतिक नेता के प्रभाव में आकर कार्रवाई नहीं कर रही है।
अब देखना यह है कि एसपी कार्यालय इस मामले में क्या कदम उठाता है और क्या फहीमुद्दीन को उसका मन्नती मुर्गा वापस मिल सकेगा। ग्रामीण ने इस मामले में न्याय की उम्मीद जताई है।