
सूने मकानों की रैकी कर देते थे चोरी की घटना को अंजाम, पुलिस ने किया पर्दाफाश
मनेंद्रगढ़ में सुनसान घरों में चोरी: आरोपी और ज्वेलरी व्यापारी गिरफ्तार

यश विश्वकर्मा @ रायपुर/मनेंद्रगढ़। नगर पालिका क्षेत्र के आमाखेरवा में हाल ही में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं का खुलासा हुआ है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक ज्वेलरी व्यापारी भी शामिल है, जो चोरी का माल खरीदता था। पुलिस ने मामले की जांच कर इन आरोपियों को दबोचा जो सुनसान मकानों की रैकी कर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।
इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि विक्रम सिंह नाम का एक युवक चोरी की घटनाओं में शामिल हो सकता है। आरोपी विक्रम सिंह, निवासी खोंगापानी पूर्व में भी चोरी के मामलों में गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो उसने तीन बड़ी चोरी की घटनाओं को स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि वह ऐसे मकानों की रैकी करता था। जिनमें ताले लगे होते थे और फिर सूने मकानों में चोरी करता था।
पहला मामला रामकृपाल यादव नामक प्रार्थी के घर से जुड़ा है, जहां से लगभग 50,000 रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चोरी हो गई थी। दूसरा मामला ललित प्रकाश के घर से था जहां से 20,000 रुपये का सामान चोरी हुआ। तीसरी घटना आकाश कुमार सरकार के घर की है। जहां से 63,000 रुपये मूल्य के जेवरात चोरी हुए थे।
आरोपी विक्रम सिंह ने बताया कि चोरी के बाद वह सोने-चांदी के आभूषणों को अटल चौक के पास स्थित बजरंगी ज्वेलर्स के मालिक अमल कुमार दास को बेच देता था। पुलिस ने अमल कुमार दास को भी गिरफ्तार कर लिया है। जो चोरी के माल की खरीद-फरोख्त में लिप्त था। इस मामले में थाना प्रभारी सुनील तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। इस टीम में एएसपी अशोक वाडवाकर, राकेश शर्मा, अभिषेक पांडेय, किशन चौहान, इतिहास खान, पुष्कल सिंह, प्रिंस राय और राकेश शर्मा जैसे अधिकारी शामिल थे।
इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की उम्मीद जताई है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इस गिरोह का और विस्तार कहीं और तो नहीं है और आरोपी विक्रम सिंह के साथ अन्य लोग भी जुड़े हो सकते हैं।