“फेसबुक पर दोस्ती कर युवक ने शिक्षिका से 5 लाख की उगाही, ब्लैकमेलिंग का शिकार हुई महिला”

“फोटो और वीडियो एडिट कर वायरल करने की धमकी से डरी शिक्षिका ने की पुलिस में शिकायत, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज”

File Photo

यश विश्वकर्मा @ रायपुर/कोरबा। फेसबुक पर युवक से दोस्ती करना एक शिक्षिका को भारी पड़ गया। बिलासपुर के देवरीखुर्द के रहने वाले धर्मेंद्र नामक युवक ने शिक्षिका को जाल में फंसाकर उसकी फोटो और वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद युवक ने उसे ब्लैकमेल करते हुए करीब 5 लाख रुपए की उगाही कर ली। मामला तब खुला जब शिक्षिका ने तंग आकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस के अनुसार सीतामणी क्षेत्र की रहने वाली शिक्षिका, जो जिले की एक शासकीय स्कूल में कार्यरत है। वे फेसबुक पर काफी सक्रिय थी। वर्ष 2022 में उसकी दोस्ती धर्मेंद्र नाम के युवक से हुई, जो अपने आप को बिलासपुर के देवरीखुर्द का निवासी बताया। शुरुआती बातचीत के बाद दोनों ने एक-दूसरे के मोबाइल नंबर साझा किए और फोन पर भी बातचीत करने लगे।
धीरे-धीरे दोस्ती इतनी गहरी हो गई कि एक दिन धर्मेंद्र ने कटघोरा के चकचकवा पहाड़ी पर शिक्षिका से मिलने की योजना बनाई। शिक्षिका ने भी मिलने के लिए हामी भर दी और दोनों वहां मिले। इसी दौरान धर्मेंद्र ने अपनी आर्थिक स्थिति खराब होने का हवाला देकर शिक्षिका से 25 हजार रुपए की मांग की। जिसे शिक्षिका ने बिना सोचे-समझे दे दिया। धर्मेंद्र ने शिक्षिका के साथ उस मुलाकात के दौरान फोटो खींचे और वीडियो भी बनाए।
कुछ महीने बीत जाने के बाद भी धर्मेंद्र ने शिक्षिका को पैसे नहीं लौटाए। बल्कि, उसने और पैसे की मांग की। जब शिक्षिका ने पैसे देने से मना किया तो युवक ने मुलाकात के दौरान खींची गई तस्वीरों और वीडियो को एडिट कर अश्लील बनाकर वायरल करने की धमकी दी। इस डर से शिक्षिका ने मार्च 2022 में पहली बार 5 हजार रुपए फोन पे के जरिए युवक के खाते में ट्रांसफर किए।
यह सिलसिला यहीं नहीं थमा। युवक ने बार-बार शिक्षिका को ब्लैकमेल करना जारी रखा और अलग-अलग किस्तों में उससे लगभग 5 लाख रुपए ऐंठ लिए। इनमें से 3 लाख 30 हजार रुपए फोन पे के माध्यम से ट्रांसफर किए गए, जबकि 1 लाख 70 हजार रुपए नगद दिए गए।
आखिरकार जब शिक्षिका की सहनशक्ति जवाब दे गई, तो उसने कटघोरा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने युवक धर्मेंद्र के खिलाफ डराने-धमकाने और अवैध उगाही का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

पुलिस ने की अपील
यह घटना एक बार फिर यह साबित करती है कि सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती करना कितनी बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकता है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे सोशल मीडिया का इस्तेमाल सावधानी से करें और किसी भी अनजान व्यक्ति पर भरोसा करने से पहले सोच-समझकर कदम उठाएं।