पशु चिकित्सा विभाग का अधिकारी हुआ दिनदहाड़े उठाईगिरी का शिकार

सिटी कोतवाली में शिकायत के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
सीसीटीवी फुटेज खंगालने और स्थानीय व्यापारियों से जानकारी जुटाने में जुटी पुलिस

File Photo

यश विश्वकर्मा @ रायपुर /जशपुर। जिले के पशु चिकित्सा विभाग में पदस्थ फिल्ड अधिकारी रोहित यादव ने 3 अक्टूबर को एक संगीन घटना का सामना किया, जब वह अपने साथ 1,40,600 रुपये लेकर बैंक जा रहे थे। यह घटना उस समय घटी जब उन्होंने बैंक में अधिक भीड़ के कारण अगले दिन जमा करने का निर्णय लिया और खाद खरीदने के लिए रुक गए।
रोहित यादव 58 वर्षीय अधिकारी ने अपनी शिकायत में बताया कि वह जब घर लौट रहे थे तो उन्होंने विकास बीज भंडार में खाद खरीदने के लिए रुकने का निर्णय लिया। उन्होंने नगद राशि को काले रंग के बैग में डालकर अपनी बाइक पर छोड़ दिया। बैग में नगद राशि के अलावा मवेशियों के बंध्याकरण के लिए उपयोग में आने वाली मशीन भी थी। खाद खरीदने के बाद जब वह लौटे, तो देखा कि बैग बाइक से गायब था।
घटना के बाद उन्होंने आस-पास खोजबीन की, लेकिन बैग का कोई सुराग नहीं मिला। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने सिटी कोतवाली में जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और अब आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले की जांच तेज़ी से की जा रही है और आसपास के क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। साथ ही पुलिस ने स्थानीय व्यापारियों और दुकानदारों से भी जानकारी जुटाने का निर्णय लिया है। रोहित यादव का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि पुलिस जल्द ही आरोपियों को पकड़ेगी और उनके पैसे वापस मिल जाएंगे।
इस घटना ने न केवल रोहित यादव को बल्कि पूरे क्षेत्र के लोगों को चिंता में डाल दिया है।