मामूली विवाद में आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय की शिक्षिका ने फांसी लगाकर दी जान

कुत्ता पालने की जिद बनी आत्महत्या का कारण
परिवार में मातम, पारिवारिक तनाव में उठाया आत्मघाती कदम

File Photo

यश विश्वकर्मा @ रायपुर/बिश्रामपुर। सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर में मामूली पारिवारिक विवाद के चलते आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय की शिक्षिका साधना तिवारी (40) ने गुरुवार की रात अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। साधना एसईसीएल बिश्रामपुर में पदस्थ एएसआई वरुण तिवारी की पत्नी थीं।
पुलिस के अनुसार साधना तिवारी का 11 वर्षीय बेटा गुरुवार की रात घर में कुत्ता लेकर आया और उसे पालने की जिद करने लगा। मां ने कई बार समझाने की कोशिश की। लेकिन जब बेटा अपनी जिद पर अड़ा रहा। तो शिक्षिका तनाव में आ गईं। गुस्से और निराशा में साधना ने अपने कमरे में जाकर दुपट्टे से फांसी लगा ली। घटना रात करीब 8:30 से 9 बजे के बीच की है।
बिश्रामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सूरजपुर जिला अस्पताल भेजा गया। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद मुक्तिधाम में शिक्षिका का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान शिक्षा विभाग और पुलिस विभाग के कई कर्मचारी व बड़ी संख्या में आमजन मौजूद थे।
इस हृदयविदारक घटना से परिवार और क्षेत्र में शोक की लहर है। पुलिस ने प्राथमिक जांच में इसे पारिवारिक विवाद के कारण उठाया गया कदम माना है।