शादी का झांसा देकर 4.45 लाख की ठगी, सोशल मीडिया पर दोस्ती कर रची गई साजिश

लोन और नौकरी के नाम पर रिश्तेदारों को बनाया निशाना, स्कूटी-मोबाइल लेकर आरोपी फरार

File Photo

यश विश्वकर्मा @ रायपुर @ अंबिकापुर। सोशल मीडिया के ज़रिए धोखाधड़ी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें एक युवक ने पहले युवती से दोस्ती की, फिर शादी का झांसा देकर युवती और उसके रिश्तेदारों से 4.45 लाख रुपये की ठगी की। यह मामला सरगुजा जिले के लुंड्रा थाना क्षेत्र के डडगांव गांव का है। जहां आरोपी युवक ललित दास मानिकपुरी ने सुनियोजित ढंग से यह ठगी की।

सोशल मीडिया से शुरू हुई दोस्ती
पुलिस जानकारी के अनुसार डडगांव की रहने वाली यामिनी दास की जनवरी 2024 में ललित दास से पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी। ललित दास जो सारंगढ़ के मौलाना आजाद वार्ड नंबर 10 का निवासी है। युवक ने फेसबुक और मोबाइल के ज़रिए यामिनी से लगातार संपर्क बनाए रखा। कुछ महीनों की बातचीत के बाद ललित ने एक ही जाति का होने का हवाला देकर यामिनी से शादी का प्रस्ताव रखा। जिसे उसने मान लिया। ललित ने इस संबंध में यामिनी के परिवार और गांव के अन्य लोगों का विश्वास भी जीत लिया।

लोन और नौकरी के नाम पर ठगी
मार्च 2024 में ललित दास ने डडगांव आकर गांव के लोगों से मुलाकात की और खुद को भारत फाइनेंस कंपनी में बीएम (ब्रांच मैनेजर) के पद पर कार्यरत बताया। उसने गांव के लोगों को मुर्गी फार्म व्यवसाय के लिए 20 लाख रुपये का लोन दिलाने का झांसा दिया, जिसमें से 7 लाख रुपये की छूट मिलने की बात कही। लोन की प्रक्रिया के लिए उसने कमीशन और अन्य खर्चों के नाम पर गांव के लोगों से पैसे वसूलने शुरू कर दिए।
गुलशन, उर्मिला नाई, सुलोचिनी दास, महेन्द्र दास और राजेश दास से 30-30 हजार रुपये और साहिल लकड़ा से 3,800 रुपये लेकर ललित ने मुर्गी फार्म लोन के नाम पर ठगी की। इसके बाद उसने यामिनी की बड़ी बहन को सीआरपीएफ और एसएससी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 1.50 लाख रुपये ठग लिए। इसके साथ ही उसने यामिनी की बहन के नाम पर 40 हजार रुपये का मोबाइल और 19 जून को यामिनी के नाम से एक स्कूटी फाइनेंस कराई। जिसका 19 हजार रुपये डाउन पेमेंट उसने युवती से लिया।

फरार हो गया आरोपी
जून के अंत में जब यामिनी और गांव के लोगों को ललित की ठगी का पता चला। तो ललित दास स्कूटी और मोबाइल लेकर डडगांव से फरार हो गया। युवती और उसके परिवार ने लुण्ड्रा थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। लेकिन अब तक आरोपी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है और सोशल मीडिया के ज़रिए होने वाले संबंधों और लेन-देन को लेकर लोगों में चिंता बढ़ गई है।