ब्लैकमेलिंग से तंग आकर युवक ने की खुदकुशी, सोशल मीडिया पर छोड़ा सुसाइड नोट, जांच में जुटी पुलिस

तीन साल से हो रहा था ब्लैकमेल, पुलिस से की थी शिकायत, फिर भी नहीं मिला समाधान

File Photo

यश विश्वकर्मा @ कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के हरदीबाजार क्षेत्र में रहने वाले एक ऑटो चालक ने ब्लैकमेलिंग से तंग आकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। युवक ने आत्महत्या से पहले सोशल मीडिया पर एक सुसाइड नोट पोस्ट किया। जिसमें उसने एक युवती पर तीन साल से ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया और उसे अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया। यह मामला शनिवार शाम का है। जब 35 वर्षीय अशोक उर्फ सोनू यादव ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोनू यादव हरदीबाजार के बाजार मोहल्ला का निवासी था और ऑटो चलाकर अपने परिवार का गुजारा करता था। उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर मरने से पहले एक पोस्ट किया। जिसमें मुड़पार क्षेत्र में रहने वाली एक युवती का नाम लेते हुए उस पर गंभीर आरोप लगाए। सोनू ने लिखा कि वह पिछले तीन साल से इस युवती द्वारा ब्लैकमेल हो रहा था, जिससे उसका जीवन दूभर हो चुका था।

शिकायत दर्ज लेकिन वापस ली
सोनू ने अपने सुसाइड नोट में यह भी खुलासा किया कि उसने 23 अगस्त 2024 को हरदीबाजार थाना में इस युवती के खिलाफ ब्लैकमेलिंग की शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन, कुछ समय बाद उसने यह शिकायत वापस ले ली। यह साफ नहीं है कि उसने शिकायत क्यों वापस ली। लेकिन उसके इस कदम के बाद भी युवती द्वारा उसे लगातार मानसिक प्रताड़ना दी जा रही थी। युवक ने लिखा कि वह इस सब से बहुत परेशान था और अब उसे कोई रास्ता नहीं सूझ रहा था।
सोनू यादव के इस आत्मघाती कदम के बाद से उसके परिवार में मातम पसरा हुआ है। उसके करीबी लोग और पड़ोसी भी इस घटना से स्तब्ध हैं। सभी का कहना है कि सोनू एक सरल स्वभाव का व्यक्ति था और कभी किसी से किसी प्रकार का विवाद नहीं करता था। आत्महत्या के पीछे के कारणों को लेकर उसके परिजन भी चकित हैं।

पुलिस जांच में जुटी
हरदीबाजार थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने युवक का मोबाइल और अन्य डिजिटल साक्ष्य जब्त कर लिए हैं और उसकी पोस्ट को भी जांच के दायरे में लिया गया है। पुलिस का कहना है कि युवक की पोस्ट के आधार पर युवती से पूछताछ की जाएगी और मामले की सच्चाई का पता लगाया जाएगा। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।