
कोठी का ताला तोड़ चोरों ने मचाया आतंक, परिवार ने किया पीछा लेकिन जंगल में हुई चोरों की एंट्री, पुलिस के हाथ खाली

यश विश्वकर्मा @ रायपुर/कोरबा। जिले के विकासखंड पाली अंतर्गत ग्राम राहा में बीती रात एक अजीब चोरी की वारदात हुई। चोरों के एक गिरोह ने गांव में स्थित एक ग्रामीण के कोठी का ताला तोड़कर 15 बकरियों की चोरी कर ली। पीड़ित परिवार ने चोरों का पीछा भी किया, लेकिन चोर जंगल के रास्ते भागने में सफल रहे। इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश और भय का माहौल व्याप्त हो गया है।
घटना रात करीब ढाई बजे की है। जब राहा गांव के निवासी जगदीश सिंह मरकाम और उनके परिवार की नींद अचानक बकरियों की चिल्लाने की आवाज से टूटी। उन्होंने देखा कि चोर उनकी कोठी का ताला तोड़कर बकरियों को अपनी गाड़ी में लाद रहे थे। जगदीश सिंह का परिवार बकरियों का पालन करता है और इससे उनकी आजीविका चलती है। घटना के समय परिवार ने जोर-जोर से चिल्लाकर ग्रामीणों को बुलाने की कोशिश की, लेकिन चोर गिरोह तेजी से बकरियों को लेकर फरार हो गया।
मरकाम परिवार ने तत्काल अपनी बाइक से चोरों का पीछा करने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने भी मदद की। लेकिन चोर गांव के पास के बनवार के जंगलों की ओर भाग गए। इस दौरान ग्रामीणों ने काफी दूर तक चोरों का पीछा किया, लेकिन वे चोरों को पकड़ने में असमर्थ रहे।
घटना की सूचना तुरंत चैतमा चौकी को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और केस दर्ज किया। पुलिस अब चोरी की इस घटना की जांच में जुटी है और चोरों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
गौरतलब है कि पाली और इसके आसपास के क्षेत्रों में पिछले कुछ सालों से बकरी चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ग्रामीणों के अनुसार, इससे पहले भी कई बार इसी तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस अब तक किसी भी चोर गिरोह को पकड़ने में नाकाम रही है। इससे ग्रामीणों में सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता बनी हुई है।
ग्रामीणों ने पुलिस से मांग की है कि जल्द से जल्द इस गिरोह का पर्दाफाश किया जाए और उनकी बकरियों को वापस दिलाया जाए। चोरों की बढ़ती गतिविधियों ने न केवल आर्थिक नुकसान पहुंचाया है बल्कि गांव में भय और असुरक्षा का माहौल भी पैदा कर दिया है।
पाली और उसके आसपास के इलाकों में बकरी पालन से जुड़े कई परिवार हैं, जो अपनी आजीविका के लिए बकरियों पर निर्भर हैं। बकरियों की चोरी से उनका सीधा आर्थिक नुकसान होता है, जिसे पूरा कर पाना आसान नहीं होता। मरकाम परिवार को उम्मीद है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेगी और चोरों को जल्द गिरफ्तार करेगी।
फिलहाल पुलिस ने घटना स्थल से कुछ सुराग जुटाए हैं और जांच की प्रक्रिया तेज कर दी है। ग्रामीणों को उम्मीद है कि जल्द ही चोरों का गिरोह पकड़ में आ जाएगा और उन्हें न्याय मिलेगा।