खूंखार भालू का आतंक खत्म: 24 घंटे में 2 मौतों के बाद वन विभाग ने किया सफल रेस्क्यू

दहशत में थे गांव वाले, भालू के हमलों ने ली 13 वर्षीय बच्ची समेत 2 की जान, रेस्क्यू टीम ने पकड़ा

वन विभाग द्वारा रेस्क्यू किया आदमखोर भालू को।

यश विश्वकर्मा @ मरवाही। छत्तीसगढ़ के मरवाही क्षेत्र में पिछले 24 घंटों से दहशत फैलाने वाले खूंखार भालू को वन विभाग की टीम ने सफलतापूर्वक पकड़ लिया है। इस भालू ने बेलझिरिया गांव में 13 वर्षीय बच्ची समेत दो लोगों की जान ले ली थी और दो अन्य को घायल कर दिया था। भालू के इस आतंक से क्षेत्र के लोग भयभीत हो गए थे। हालांकि वन विभाग और प्रशासन की सक्रियता के कारण अब ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
घटना की शुरुआत शनिवार को हुई जब मरवाही रेंज के बेलझिरिया गांव में इस भालू ने अचानक लोगों पर हमला कर दिया। हमले में 13 वर्षीय बच्ची और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। भालू के हमलों ने गांव वालों के बीच दहशत फैला दी, जिससे आस-पास के गांव भी सतर्क हो गए। घटना के बाद वन विभाग ने तुरंत स्थिति की गंभीरता को समझते हुए एक विशेष रेस्क्यू टीम को बुलाया।
बिलासपुर से आई इस रेस्क्यू टीम ने रविवार को स्थानीय अमले की मदद से भालू को ट्रैक किया। उसाढ ग्राम में टीम ने पहले भालू को ट्रेकुलाइज किया। यानी उसे बेहोश किया और फिर उसे पिंजड़े में डाल दिया गया। इस सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद गांव वालों को काफी राहत मिली है। क्योंकि भालू का लगातार हमला करना उनके लिए एक बड़ी समस्या बन चुका था।
ग्रामीणों ने वन विभाग की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की है और अब वे अपने गांव में सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। भालू को पकड़ने के बाद उसे जंगल के सुरक्षित क्षेत्र में छोड़ा जाएगा ताकि आगे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।