डेली नीड्स की आड़ में अवैध पटाखा भण्डारण, जिला प्रशासन ने किया वासुदेव स्टोर्स को सील

कलेक्टर की टीम ने किया खुलासा, त्योहारों से पहले तखतपुर में बड़ी कार्रवाई

यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर। जिले के तखतपुर क्षेत्र में प्रशासन ने डेली नीड्स की दुकान की आड़ में अवैध पटाखों के बड़े भंडार का खुलासा किया है। कलेक्टर के निर्देश पर तखतपुर अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) ज्योति पटेल के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई ने शहर में हड़कंप मचा दिया।
शुक्रवार 27 सितंबर को मिशन हॉस्पिटल कंपाउंड और पुराना नगर पालिका कॉम्प्लेक्स में स्थित 5 गोदामों पर छापेमारी की गई। प्रशासनिक टीम को इन गोदामों में बड़ी मात्रा में अवैध पटाखों का भंडारण मिला। निरीक्षण के दौरान डेली नीड्स दुकान की आड़ में गोदाम के ऊपरी फ्लोर पर अवैध रूप से पटाखों का संग्रहण किया जा रहा था। जबकि निचले फ्लोर पर खाद्य सामग्री और दैनिक उपयोग की चीजें बेची जा रही थीं।

103 कार्टून पटाखे बरामद

शिकायत मिलने के बाद प्रशासन की टीम ने मिशन हॉस्पिटल कंपाउंड के साथ अन्य गोदामों की गहन जांच की। इस दौरान 103 कार्टून पटाखे अवैध रूप से संग्रहित पाए गए। जब दस्तावेजों की मांग की गई तो गोदाम संचालक कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद प्रशासन ने अवैध पटाखों को जब्त कर गोदामों को सील कर दिया।

खाद्य सामग्री में भी धांधली

इस छापेमारी में केवल अवैध पटाखों का ही मामला सामने नहीं आया, बल्कि डेली नीड्स स्टोर्स में खाद्य सामग्री की भी गड़बड़ी पाई गई। जांच के दौरान वासुदेव स्टोर्स पर एक्सपायरी डेट के खाद्य पदार्थ, जैसे कि फफूंद लगे रसगुल्ले बेचे जा रहे थे। खाद्य निरीक्षक श्याम वस्त्रकार ने अन्य खाद्य सामग्रियों की भी जांच की। जिसमें कई एक्सपायर्ड उत्पाद पाए गए। इसके बाद वासुदेव स्टोर्स को भी सील कर दिया गया।

आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए सख्त जांच

त्योहारों के सीजन को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने यह कार्रवाई की है ताकि पटाखों और खाद्य सामग्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके। पटाखों की अवैध बिक्री से न केवल सुरक्षा को खतरा है, बल्कि एक्सपायर्ड खाद्य सामग्री जनता के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकती है।

तीन घंटे चली टीम की कार्रवाई
इस छापेमारी में एसडीएम ज्योति पटेल, तहसीलदार पंकज सिंह, नायब तहसीलदार रोशनी तिर्की, खाद्य निरीक्षक श्याम वस्त्रकार के साथ राजस्व विभाग और खाद्य विभाग के कर्मचारी भी शामिल थे। पूरी कार्रवाई तीन घंटे तक चली, जिसमें नगर के विभिन्न हिस्सों में जांच-पड़ताल की गई। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए यह छापेमारी की गई है और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।