वैकेंसी न निकलने से हताश छात्र ने की खुदकुशी, पुलिस जांच में जुटी

चार साल से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे 30 वर्षीय छात्र ने मानसिक तनाव में उठाया कदम

थाना सिटी कोतवाली, बिलासपुर छत्तीसगढ़

यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर। सरकारी नौकरी की वैकेंसी न निकलने से परेशान दुर्ग के 30 वर्षीय छात्र राजकुमार साहू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। राजकुमार पिछले चार साल से बिलासपुर के दयालबंद क्षेत्र के नारियल कोठी इलाके में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। शुक्रवार की सुबह जब उसने अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला, तो उसके दोस्तों को शक हुआ। दरवाजा तोड़ने पर उन्होंने राजकुमार को फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया और तुरंत पुलिस को सूचित किया।

घटना की सूचना पर जांच के लिए पहुंचीं पुलिस

मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि राजकुमार पिछले कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान था। दोस्तों से मिली जानकारी के अनुसार राजकुमार कई प्रतियोगी परीक्षाओं में असफल हो चुका था और हाल ही में सरकारी नौकरी की वैकेंसी न निकलने से वह और अधिक हताश हो गया था।
पुलिस ने बताया कि आत्महत्या के पीछे मुख्य कारण राजकुमार की असफलताएं और वैकेंसी न होने से पैदा हुई निराशा मानी जा रही है। हालांकि मामले की पुलिस पूरी तरह जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
राजकुमार के दोस्तों के अनुसार, वह एक मेहनती छात्र था और अपनी पढ़ाई को लेकर बेहद गंभीर था। परिवार और दोस्तों के बीच उसकी आत्महत्या की खबर से गहरा शोक है।