
25 सितंबर की घटना के बाद कलेक्टर के निर्देश पर सुरक्षा मानकों की जांच, दुकानदारों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर। 25 सितंबर को तोरवा स्थित जय गणेश ट्रेडर्स की पटाखा दुकान में हुई भीषण आगजनी की घटना ने शहर में हड़कंप मचा दिया। घटना के बाद प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर सभी पटाखा दुकानों की जांच के आदेश जारी किए। कलेक्टर के निर्देशानुसार, एसडीएम बिलासपुर के मार्गदर्शन में तहसीलदार और अति. नायब तहसीलदार की टीम ने खपरगंज और जूनी लाइन स्थित पटाखा दुकानों का निरीक्षण किया।
इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य दुकानदारों द्वारा जारी किए गए अनुज्ञप्ति लाइसेंस की जांच के साथ-साथ दुकानों में रखे स्टॉक की मात्रा और सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा करना था। अधिकारियों ने यह सुनिश्चित किया कि दुकानदार निर्धारित नियमों का पालन कर रहे हैं और स्टॉक सीमा से अधिक पटाखे नहीं रखे गए हैं।
तहसीलदार ने दुकानदारों से लाइसेंस और अन्य दस्तावेजों की जांच की और यह सुनिश्चित किया कि सभी दस्तावेज सही और वैध हों। इसके साथ ही, स्टॉक की मात्रा और उसकी भंडारण व्यवस्था की भी जांच की गई। निरीक्षण के दौरान टीम ने दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए कि वे सुरक्षा के मानकों का पालन करें और यदि कोई खामी पाई गई, तो उसे तुरंत ठीक किया जाए।
आगामी दीपावली को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने पटाखा दुकानों पर विशेष निगरानी बढ़ा दी है। तहसीलदार ने बताया कि निरीक्षण के आधार पर एक रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिसमें जांच के सभी बिंदुओं को शामिल किया जाएगा। इसके अलावा, शहर के अन्य हिस्सों की पटाखा दुकानों की भी जांच की जा रही है ताकि आगजनी जैसी किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। दीपावली के दौरान पटाखों की बिक्री बढ़ने के कारण प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।