
तोरवा क्षेत्र में आगजनी के बाद शिवसेना ने कलेक्टर से रिहायशी इलाकों में विस्फोटक सामग्री पर रोक लगाने को लेकर किया भेंट, प्रमुख बाजारों में सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग

यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर। शिवसेना शिंदे गुट की जिला इकाई ने शहर के रिहायशी इलाकों में पटाखा और अन्य विस्फोटक सामग्री के भंडारण पर रोक लगाने की मांग की है। इस संबंध में बुधवार को शिवसेना के जिला प्रमुख नवीन यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बिलासपुर के प्रमुख बाजार और घनी आबादी वाले क्षेत्रों को विस्फोटक पदार्थों से मुक्त रखने की अपील की गई है।
तोरवा क्षेत्र में आगजनी की घटना बनी चिंता का कारण
शिवसेना की इस पहल की मुख्य वजह हाल ही में तोरवा क्षेत्र में हुई आगजनी की घटना है। यह क्षेत्र घनी आबादी वाला है और यहां एक व्यापारी द्वारा बड़ी मात्रा में पटाखे जमा किए गए थे। पटाखों के कारण आगजनी की इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया था। शिवसेना का कहना है कि अगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया, तो शहर के अन्य हिस्सों में भी ऐसी घटनाएं दोहराई जा सकती हैं।
शहर के प्रमुख बाजारों में विस्फोटक पदार्थों का भंडारण
शिवसेना ने ज्ञापन में स्पष्ट रूप से कहा कि बिलासपुर के कई प्रमुख बाजार जैसे शनिचरी बाजार, बुधवारी बाजार, बृहस्पति बाजार, गोल बाजार, जूनी लाइन, सरजू बगीचा, और राजकिशोर नगर में बड़ी मात्रा में पटाखों का भंडारण होता है। ये इलाके न केवल व्यापारिक केंद्र हैं, बल्कि घनी आबादी वाले भी हैं। ऐसे में पटाखों और अन्य विस्फोटक पदार्थों का यहां भंडारण गंभीर सुरक्षा खतरा बन सकता है।
रिहायशी इलाकों में विस्फोटक सामग्री पर रोक लगाने की मांग

शिवसेना ने प्रशासन से मांग की है कि रिहायशी इलाकों और घनी आबादी वाले बाजारों में पटाखों और विस्फोटक सामग्री के भंडारण पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए। उनका कहना है कि इस प्रकार की वस्तुएं यहां के लोगों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही हैं। नवीन यादव ने कहा, “हमारा उद्देश्य बिलासपुर के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।”
व्यापारियों के लाइसेंस और परमिट की जांच की मांग
शिवसेना ने प्रशासन से यह भी मांग की है कि जिन व्यापारियों के पास पटाखों का भंडारण करने का लाइसेंस और परमिट है, उनकी कड़ी जांच की जाए। लाइसेंसधारी व्यापारियों को सुनिश्चित करना चाहिए कि वे नियमों के तहत ही विस्फोटक सामग्री का भंडारण कर रहे हैं, ताकि लोगों की सुरक्षा को कोई खतरा न हो।
जिला प्रशासन ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
कलेक्टर से मुलाकात के दौरान शिवसेना प्रतिनिधिमंडल ने आगजनी जैसी घटनाओं से निपटने के लिए जल्द कार्रवाई की मांग की। कलेक्टर ने इस मामले पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। शिवसेना द्वारा उठाई गई यह मांग न केवल शहर की सुरक्षा से संबंधित है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि प्रशासन को इन गंभीर मुद्दों पर ध्यान देने की आवश्यकता है। पटाखों और विस्फोटक पदार्थों का अवैध भंडारण रिहायशी इलाकों में बड़ा खतरा बन सकता है, जिसे रोकने के लिए समय पर सख्त कदम उठाने होंगे।
ज्ञापन सौंपने वालों में ये लोग रहे शामिल
ज्ञापन सौंपने वाले शिवसेना के प्रतिनिधिमंडल में नवीन यादव (जिला प्रमुख), मुकेश देवांगन (ग्रामीण जिला प्रमुख), यशवंत साहू (युवा सेना), नीलमणि कौशिक (जिला उप प्रमुख), कमलेश गुप्ता (नगर उप प्रमुख), श्यामू विश्वकर्मा, द्वारिका वस्त्रकर (जिला कार्यकारिणी सदस्य), आशीष यादव (नगर सचिव), रोमेश शर्मा, दिलीप देवांगन, राजू साहू, सुषमा साहू, उमेश साहू, टेकचंद कौशिक, कुलदीप सोनवानी, प्रवीण कौशिक, अमित सिंह, शुभम गुप्ता, रमेश पाटले, शुभम पाटले, परमेश्वर खरे और उमाशंकर समेत कई शिव सैनिक शामिल थे।