
यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर। शिवसेना शिंदे की जिला इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को आयोजित की गई। जिसमें आगामी नगरी निकाय चुनाव और त्रिस्तरी पंचायत चुनावों में प्रत्याशी उतारने का निर्णय लिया गया।
बैठक में जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जनहित से जुड़े मुद्दों पर विरोध दर्ज कर समस्याओं के निराकरण के लिए प्रभावी कदम उठाने की सहमति बनी। इसके साथ ही संगठन के विस्तार और सक्रियता बढ़ाने के उद्देश्य से जिलेभर में एक बड़े पैमाने पर सदस्यता अभियान चलाने का फैसला लिया गया।
बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि मेहनती और समर्पित कार्यकर्ताओं को उनकी योग्यता के आधार पर संगठन में पदभार सौंपा जाएगा। इसी क्रम में बिलासपुर जिले की कई महिलाओं ने शिवसेना से प्रभावित होकर महिला सेना की सदस्यता ग्रहण की। महिला सेना के संगठन विस्तार के तहत श्रीमती अन्नू गुप्ता को बिलासपुर नगर का उपाध्यक्ष और श्रीमती मीना नामदेव को नगर सचिव नियुक्त किया गया।
इसके साथ ही तखतपुर विधानसभा में संगठन को और मजबूती देने के उद्देश्य से देव यादव को उपप्रमुख नियुक्त किया गया है।
बैठक में शिवसेना शिंदे की प्रदेश इकाई के प्रमुख पदाधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। जिसमें प्रदेश महासचिव सुनील कुमार झा, प्रदेश प्रचार सचिव संतोष कौशल, जिला प्रमुख नवीन यादव, महिला सेना की प्रदेश उपप्रमुख संगीता सोनी सहित अन्य वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बैठक में पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को और मजबूत करने, आगामी चुनावों के लिए रणनीति तैयार करने और जनहित के मुद्दों पर पार्टी की सक्रियता को बढ़ाने के मुद्दों पर गहन चर्चा हुई। पार्टी ने जनता के बीच अपनी पैठ को और मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान को तेज करने पर भी जोर दिया।