
यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर। पचपेड़ी विकासखंड मस्तूरी के 100 सीटर कन्या छात्रावास की छात्राओं ने कलेक्टर अवनीश शरण से मंथन सभा कक्ष में मुलाकात की। इस दौरान छात्राओं ने हॉस्टल में हो रही समस्याओं के बारे में कलेक्टर को अवगत कराया। उनकी प्रमुख शिकायतों में छात्रावास की साफ-सफाई, भोजन की गुणवत्ता और बुनियादी सुविधाओं की कमी शामिल थी।
कलेक्टर ने धैर्यपूर्वक छात्राओं की समस्याओं को सुना और उन्हें 15 दिनों के भीतर समाधान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे छात्रावास की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करें। छात्राओं ने कलेक्टर से आग्रह किया कि वह स्वयं छात्रावास का निरीक्षण करें, जिस पर कलेक्टर ने अक्टूबर के पहले सप्ताह में छात्रावास आने और वहां की स्थिति का जायजा लेने का वादा किया। इसके साथ ही उन्होंने छात्राओं के साथ बैठकर भोजन करने की भी सहमति दी।
इस अवसर पर कलेक्टर ने छात्राओं को कैरियर मार्गदर्शन भी प्रदान किया। उन्होंने कहा, “आप सभी मन लगाकर पढ़ाई करें और अपनी पूरी ताकत से लक्ष्य को प्राप्त करने की कोशिश करें। सफलता आपके कदम चूमेगी।” कलेक्टर ने छात्राओं को यह भरोसा दिलाया कि प्रशासन उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए हर संभव मदद करेगा और उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा।
छात्राओं ने कलेक्टर के प्रति आभार व्यक्त किया और आशा व्यक्त की कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द ही हो जाएगा, जिससे उन्हें पढ़ाई में और भी अधिक ध्यान केंद्रित करने का अवसर मिलेगा।