
यश विश्वकर्मा @ रायपुर / कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी बस्ती में सोमवार को एक दर्दनाक घटना हुई, जिसमें 2 साल के मासूम मयंक की तारपीन का तेल पीने से मौत हो गई। इस घटना ने परिवार को गहरे शोक में डाल दिया है और पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
घटना के वक्त मयंक अपनी 11 साल के बड़े भाई राजू के साथ घर में खेल रहा था, जबकि उनकी मां आंगन में बर्तन धो रही थी। खेल-खेल में मयंक ने गलती से घर में रखी बोतल उठाई, जिसमें तारपीन का तेल भरा हुआ था, और इसे पी लिया। तेल पेट में जाने के बाद मयंक की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। मां ने जब बेटे को इस हालत में देखा, तो तुरंत परिवार को सूचना दी और बच्चे को फौरन कोरबा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।
हालांकि, तमाम प्रयासों के बावजूद डॉक्टर मयंक को बचा नहीं पाए, और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस हादसे के वक्त पिता सूरज घर पर मौजूद नहीं था, क्योंकि वह कपड़ा दुकान में काम करता है और रोजी-रोटी के सिलसिले में बाहर था।
पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। इस दुखद घटना से पूरे परिवार में मातम का माहौल है, और लोग इस हादसे से गहरे सदमे में हैं।