
रविवार रात 9 बजे रपटा की घटना, पुलिस जांच में जुटी
यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर। रविवार की रात को 19 वर्षीय साहिला चंद्राकर ने अरपा नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। साहिला, जो हाल ही में अपने ससुराल में ल पारिवारिक विवादों से परेशान होकर मायके टिकरापारा लौट आई थी, वो रविवार शाम अपनी सहेली के साथ शनिचरी रपटा की ओर जाने के बाद अचानक नदी में छलांग लगा दी।
नदी के तेज बहाव के कारण साहिला का शव घटनास्थल से लगभग 10 किलोमीटर दूर दोमुहानी एनीकट के पास मिला। शव की खोजबीन के लिए पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें लगातार प्रयास कर रही थीं, लेकिन पहले दिन शव का पता नहीं चल सका। मंगलवार को एसडीआरएफ की टीम को शव मिला और उसे बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
पुलिस ने शव को परिजनों के हवाले कर दिया है और आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है। परिवार और स्थानीय लोग साहिला के परेशानियों से भरे जीवन को लेकर गहरे शोक में हैं।