

यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर। शहर में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं, जिससे लोगों में भय का माहौल बन गया है। ताज़ा घटना में एक नाबालिग ने दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मिनी बस्ती जतिया तालाब स्थित गार्डन की है। घायल युवक राहुल बंजारे को खून से लथपथ हालत में सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि दोनों नाबालिगों के बीच किसी लड़की से बात करने को लेकर विवाद हुआ था। पहले मोबाइल पर गाली-गलौज वाले मैसेज भेजे गए, और फिर विवाद इतना बढ़ गया कि एक नाबालिग ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हमलावर नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के बाद शहर में फिर से दहशत फैल गई है।