

यश विश्वकर्मा @ रायपुर/अंबिकापुर। मां की रोक-टोक से नाराज होकर 15 वर्षीय बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र के मुक्तिपारा की है, जहां अंकुश सोनी ने सामुदायिक भवन के किचन शेड में फांसी लगा ली।
मिली जानकारी के अनुसार, अंकुश पिछले एक साल से स्कूल नहीं जा रहा था और अधिकतर समय मोबाइल गेम खेलने में बिताता था। परिजनों ने बताया कि गेम्स के अलावा उसे नशे की भी लत लग गई थी। शुक्रवार को, जब उसकी मां ने उसे मोबाइल पर गेम खेलने से रोका, तो अंकुश नाराज होकर घर से बाहर चला गया। काफी देर बाद जब वह वापस नहीं आया, तो परिजन उसे ढूंढते हुए सामुदायिक भवन के पास पहुंचे, जहां अंकुश को फांसी पर लटका हुआ पाया गया।
घटना की सूचना मिलते ही गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल ने बताया कि अंकुश अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। पुलिस ने मामले को लेकर मर्ग कायम कर लिया है और आगे की जांच जारी है।