
बिलासपुर जिला प्रमुख नवीन यादव की अध्यक्षता में हिंदुत्व की दिशा में नई पहल
यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर। 01 सितंबर को शिवसेना (शिंदे गुट) की एक महत्वपूर्ण बैठक कोटा विधानसभा में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बिलासपुर जिला प्रमुख नवीन यादव ने की, जिसमें हिंदू राष्ट्र की मांग और हिंदुत्व के मुद्दों पर विशेष चर्चा की गई। इस अवसर पर शिवसेना के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन को मजबूत करना और विधानसभा स्तर पर नई नियुक्तियों को अंतिम रूप देना था।
बैठक में प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार और प्रदेश महासचिव सुनील कुमार झा के निर्देश पर छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन की योजना बनाई गई। इसके तहत, बिलासपुर जिले में 9 सितंबर को एक बड़ा धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। इस धरने में प्रमुख मांगें होंगी: (1) देश को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए, (2) देश में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू की जाए, (3) नागरिक संशोधन अधिनियम (CAA) 2019 को पूरे देश में लागू किया जाए, (4) जनसंख्या नियंत्रण हेतु दो से अधिक बच्चों वाले परिवारों को सरकारी लाभ से वंचित किया जाए, (5) धर्मांतरण को तुरंत प्रभाव से रोका जाए, (6) प्रदेश में रोहिंग्या मुसलमानों की घुसपैठ को रोका जाए, (7) सभी धार्मिक स्थलों पर ध्वनि यंत्रों की मानक क्षमता तय की जाए और धार्मिक स्थलों का दुरुपयोग होने पर उन्हें सील किया जाए, और (8) गौ तस्करी और गौ हत्या को पूरी तरह से बंद किया जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
इसके अलावा, संगठन के विस्तार और मजबूती के लिए नई नियुक्तियों की घोषणा की गई। आशुतोष सिंह क्षत्रि को युवा सेना का विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त किया गया, जबकि लक्ष्मी बघेल को जोन प्रमुख और वीर सिंह मरावी को विधानसभा प्रचार प्रमुख बनाया गया। इन नियुक्तियों पर कोटा विधानसभा के कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है, और धरने में बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति की उम्मीद जताई जा रही है।
बैठक में स्थानीय मुद्दों पर भी चर्चा हुई, जिसमें कोटा क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री और ग्राम पीपर तराई में पेयजल की समस्या प्रमुख रही। क्षेत्र के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बताया कि ग्राम पीपर तराई में पेयजल की पाइपलाइन जर्जर स्थिति में है और टंकी से आने वाला पानी गंध और कीटाणुयुक्त है, जिससे ग्रामवासियों के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। इन समस्याओं के समाधान के लिए आने वाले दिनों में कोटा के अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
इस महत्वपूर्ण बैठक में शिवसेना के जिला वरिष्ठ सलाहकार संतोष कौशल, जिला उप प्रमुख नीलमणि कौशिक, द्वारिका वस्त्रकार, संतोष यादव, राजू साहू, अमित सिंह, प्रवीण कौशिक, उमेश साहू, रोमेश शर्मा, और महिला सेना की राधिका सिंह सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक के अंत में, सभी ने 9 सितंबर को होने वाले धरना प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की।