
जिला प्रमुख नवीन यादव ने कहा – विभिन्न मांगो को देश में लागू करने की मांग पर हुई चर्चा, लिए गए कई अहम निर्णय
यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर। शिवसेना शिंदे छत्तीसगढ़ ने बिलासपुर जिले के बेलतरा विधानसभा में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया, जिसमें हिंदू राष्ट्र की मांग और हिंदुत्व के मुद्दों पर चर्चा की गई। इस बैठक की अध्यक्षता बिलासपुर जिला प्रमुख नवीन यादव ने की, जिसमें प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार और प्रदेश महासचिव सुनील कुमार झा के निर्देशानुसार महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बैठक में तय किया गया कि 9 सितंबर को बिलासपुर जिले में एक विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। इस धरने में शिवसेना द्वारा देश को हिंदू राष्ट्र घोषित करने, नागरिक संहिता (UCC) को लागू करने और 2019 के नागरिक संशोधन अधिनियम (CAA) को पूरे देश में लागू करने की मांग प्रमुख रूप से उठाई जाएगी।
इसके अतिरिक्त, शिवसेना ने जनसंख्या नियंत्रण के लिए कठोर कानून की मांग की है, जिसमें दो से अधिक बच्चों वाले परिवारों को सरकारी लाभों से वंचित करने का प्रस्ताव रखा गया है। धर्मांतरण पर रोक लगाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया, विशेष रूप से आदिवासी और शहरी क्षेत्रों में हो रहे धर्मांतरण पर। इसके साथ ही, रोहिंग्या मुसलमानों की घुसपैठ को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की गई है।
ध्वनि प्रदूषण और धार्मिक स्थलों के दुरुपयोग को नियंत्रित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार ध्वनि यंत्रों की मानक क्षमता निर्धारित करने और ऐसे स्थलों के दुरुपयोग पर तालाबंदी का कानून पारित करने का प्रस्ताव भी दिया गया है। इसके अलावा, गौ तस्करी और गौ हत्या पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई, जिसमें भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के अंतर्गत संशोधित धारा 103 के तहत मुकदमा दर्ज करने की बात कही गई है।
बैठक के दौरान बेलतरा विधानसभा में संगठन को मजबूत करने के लिए नई नियुक्तियों की घोषणा की गई। शत्रुघ्न दीवार को जिला कार्यकारिणी सदस्य, लव बघेल को बेलतरा विधानसभा प्रमुख, राजेश लस्कर और बलदाऊ श्रीवास को विधानसभा उप प्रमुख, शिव शंकर साहू को विधानसभा प्रचार प्रमुख, गजानंद साहू को जोन प्रमुख और शैलेंद्र माथुर को मदनपुर ग्राम प्रमुख के पद पर नियुक्त किया गया है।
बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने 9 सितंबर को होने वाले धरने में भारी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराने का संकल्प लिया। इस बैठक में जिला वरिष्ठ सलाहकार संतोष कौशल, जमुना कश्यप, जिला प्रमुख नवीन यादव, जिला उप प्रमुख अशोक निषाद, और अन्य शिव सैनिकों ने भाग लिया। सभी ने संगठन को मजबूत करने और हिंदुत्व के मुद्दों पर एकजुट होकर आगे बढ़ने का आह्वान किया।