चिकन की फरमाइश पूरी न होने पर हैवान पति ने की पत्नी की पिटाई, घर से निकाला

मामला कोटा थाना क्षेत्र की, अपराध दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर। बिलासपुर के कोटा क्षेत्र के ग्राम लोकबंद में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति ने चिकन न बनाने पर अपनी पत्नी की बर्बरता से पिटाई कर उसे घर से बाहर निकाल दिया। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित महिला का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब उसके पति ने उसे मामूली बातों पर अपमानित और प्रताड़ित किया है।
घटना की जानकारी देते हुए, पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2020 में बलराम डाहिरे नामक व्यक्ति से हुई थी। शादी के बाद से ही वह अपने ससुराल में रह रही थी। पीड़िता का आरोप है कि उसका पति बलराम छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करता और उसे शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था। यह सिलसिला शादी के बाद से ही चला आ रहा था, लेकिन हाल ही में मामला तब गंभीर हो गया जब बलराम शनिवार को चिकन लेकर घर आया और पत्नी से इसे बनाने के लिए कहा।
पीड़िता ने बताया कि घर में रसोई के सामान की कमी होने के कारण उसने बाजार जाने की बात कही। इस पर बलराम इतना नाराज हो गया कि उसने बिना किसी और बात को सुने, पत्नी की पिटाई शुरू कर दी। इतना ही नहीं, उसने अपने ससुर को फोन करके बेटी को वापस ले जाने की धमकी दी और पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया। घटना के बाद पीड़िता अपने पिता के साथ मायके चली गई और वहीं से उसने कोटा थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बलराम के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
इस मामले में एक और चौंकाने वाली बात यह है कि पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि कुछ समय पहले ही समाज के लोगों ने इस दंपत्ति के बीच चल रहे विवादों को सुलझाने के लिए एक बैठक करवाई थी। इस बैठक में बलराम ने सबके सामने वादा किया था कि वह भविष्य में अपनी पत्नी के साथ अच्छा व्यवहार करेगा और कोई विवाद नहीं करेगा। लेकिन वादों को तोड़ते हुए बलराम ने फिर से अपनी पत्नी के साथ बुरा व्यवहार किया, जिससे उसकी स्थिति और भी खराब हो गई।
यह घटना इस बात का जीता-जागता उदाहरण है कि किस प्रकार घरेलू हिंसा के मामले अब भी समाज में एक गंभीर समस्या बने हुए हैं। पीड़िता ने अब पुलिस की मदद ली है और उम्मीद जताई है कि उसे न्याय मिलेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।