मलखंभ स्पर्धा: विजेताओं ने अपने शानदार प्रदर्शन से जीत लिया सबका दिल…

जन्माष्टमी पर आयोजित मलखंभ प्रतियोगिता की शहर में रही धूम
यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर। जन्माष्टमी के अवसर पर बिलासपुर के करोना चौक में हर साल की तरह इस वर्ष भी एक भव्य मलखंभ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस साल यह आयोजन स्व. कमल किशोर अग्रवाल की 41वीं पुण्यतिथि के अवसर पर किया गया। जो पिछले चार दशकों से हर साल यहां आयोजित हो रही है। प्रतियोगिता के आयोजन में करोना चौक व्यापारी संघ ने अहम भूमिका निभाई, जिससे यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
इस विशेष अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री और विधायक अमर अग्रवाल रहे, जिन्होंने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में सहयोग फाउंडेशन की अध्यक्ष और भाजपा नेत्री किरण सिंह, छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल सोनी और सीएमडी कॉलेज के चेयरमैन संजय दुबे भी उपस्थित रहे। इन अतिथियों ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि यह मलखंभ प्रतियोगिता अब बिलासपुर की पहचान बन चुकी है और इसकी ख्याति केवल जिले तक सीमित नहीं रही, बल्कि आसपास के जिलों में भी फैल चुकी है।

इस बार की प्रतियोगिता में कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपने कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। विजेताओं में प्रतीक बघेल, विजय यादव, और अज्जू यादव ने प्रमुख स्थान प्राप्त किया। समापन समारोह के दौरान रनिंग शील्ड और इनाम की राशि विजेताओं को वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल टाह द्वारा प्रदान की गई।
युवा मंच के सदस्य बसंत शर्मा और चंचल सलूजा ने जानकारी दी कि इस आयोजन ने स्थानीय संस्कृति और खेलों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस प्रकार के आयोजनों से न केवल युवाओं को प्रोत्साहन मिलता है, बल्कि पूरे शहर को भी एकता और उत्साह का संदेश मिलता है।
हर साल जन्माष्टमी के दिन आयोजित होने वाली यह मलखंभ प्रतियोगिता अब एक प्रमुख सांस्कृतिक और खेल आयोजन के रूप में उभर चुकी है, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में शहरवासी हर साल करोना चौक पर जुटते हैं।