12वीं की छात्रा को शराब पिलाकर प्राचार्य ने किया बलात्कार

पुलिस ने दर्ज किया केस, प्राचार्य के खिलाफ विभागीय जांच शुरू

यश विश्वकर्मा @ रायपुर/अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर में एक गंभीर घटना सामने आई है, जिसमें एक स्कूल के प्राचार्य पर 12वीं कक्षा की छात्रा के साथ बलात्कार का आरोप लगा है। जानकारी के अनुसार, छात्रा परीक्षा फॉर्म भराने के बहाने स्कूल के एक प्राचार्य के पास गई थी। प्राचार्य ने उसे फॉर्म भराने के लिए शहडोल ले जाने का वादा किया, लेकिन रास्ते में दलदली गांव के पास उसने छात्रा को जबरदस्ती शराब पिला दी और धमकाकर बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। इस मामले की शिकायत छात्रा ने पुलिस में दर्ज कराई है। बलात्कारी प्राचार्य को फिलहाल स्कूल से हटा दिया गया है और उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है और इसके बाद प्राचार्य की गिरफ्तारी की मांग भी तेज हो गई है। पुलिस ने कहा कि इस घिनौनी घटना की जांच की जा रही है, और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।