41वीं मलखंब प्रतियोगिता का भव्य आयोजन: 26 अगस्त को होगा सदर बाजार में रंगारंग कार्यक्रम

युवा मंच द्वारा आयोजित इस आयोजन में 21,000 रुपये की नगद राशि और आकर्षक गिफ्ट्स का वितरण
यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर। सदर बाजार करोना चौक युवा मंच द्वारा 41वीं मलखंब प्रतियोगिता का भव्य आयोजन 26 अगस्त को सदर बाजार में किया जाएगा। इस साल के आयोजन की खास बात यह है कि इसमें शानदार पुरस्कार राशि, विभिन्न गिफ्ट्स, और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भरपूर व्यवस्था की गई है।

कार्यक्रम की प्रमुख जानकारियाँ
मलखंब प्रतियोगिता का शुभारंभ 26 अगस्त को शाम 5:00 बजे होगा। यह प्रतियोगिता भगवान श्री कृष्ण के जन्म के समय मटकी फोड़ने की परंपरा के साथ रात 12:00 बजे समाप्त होगी।
पुरस्कार राशि: इस साल प्रतियोगिता में विजेताओं को 21,000 रुपये की नगद राशि प्रदान की जाएगी। पहले की तुलना में इनाम की राशि बढ़ाकर 21,000 रुपये की गई है।
गिफ्ट्स और रनिंग शील्ड: प्रतियोगिता के विजेताओं के लिए व्यापारियों द्वारा आकर्षक गिफ्ट्स की व्यवस्था की गई है। साथ ही, एक रनिंग शील्ड भी प्रदान की जाएगी।
उत्सव का माहौल: भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के मौके पर मटकी फोड़ने की परंपरा को बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा, और इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
करोना चौक युवा मंच के सदस्य चंचल सलूजा ने जानकारी देते हुए कहा “हमारी कोशिश है कि इस बार मलखंब प्रतियोगिता को और भी शानदार बनाया जाए। इस आयोजन के माध्यम से हम स्थानीय कला और संस्कृति को बढ़ावा देना चाहते हैं। भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के अवसर पर मटकी फोड़ने की परंपरा को भी विशेष रूप से मनाया जाएगा।”
इस आयोजन की तैयारी जोरों पर है और स्थानीय व्यापारियों तथा समाज के लोगों का भी सक्रिय सहयोग प्राप्त हो रहा है। मलखंब प्रतियोगिता के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी योजना बनाई गई है, जिससे इस भव्य आयोजन का आकर्षण और बढ़ जाएगा।
सदर बाजार में इस तरह के आयोजनों के माध्यम से न केवल कला और संस्कृति को प्रोत्साहित किया जा रहा है, बल्कि स्थानीय समाज के लोगों को एकजुट करने का भी प्रयास किया जा रहा है। सभी उत्साही युवाओं और परिवारों को इस खास अवसर पर शामिल होने और मलखंब की कला का आनंद लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।