छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने बेलतरा विधायक को सौंपा ज्ञापन, वेतन विसंगति और पेंशन बहाली की उठाई मांग

यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा, बिलासपुर ने बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला को ज्ञापन सौंपते हुए शिक्षकों की विभिन्न मांगों को पुरजोर तरीके से उठाया। ज्ञापन में युक्तियुक्तकरण नियम में संशोधन, ऑनलाइन अवकाश प्रक्रिया को सरल बनाने, एलबी संवर्ग के शिक्षकों की वेतन विसंगतियों को समाप्त करने, और पुरानी पेंशन योजना की बहाली जैसी मुख्य मांगों पर जोर दिया गया।
शिक्षकों का कहना है कि युक्तियुक्तकरण नियमों में मौजूदा प्रावधानों के कारण कई शिक्षक अनिश्चितता में हैं और उन्हें अपने अधिकारों से वंचित होना पड़ रहा है। वहीं, ऑनलाइन अवकाश प्रक्रिया की जटिलताओं के कारण शिक्षकों को कई बार अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। एलबी संवर्ग के शिक्षकों के मामले में, वेतन विसंगति के चलते कई शिक्षकों को उनके सेवा के वर्षों के बावजूद उचित वेतन नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में मोर्चा ने इन मुद्दों के त्वरित समाधान की मांग की है।
पुरानी पेंशन योजना की बहाली भी ज्ञापन का एक प्रमुख मुद्दा रहा। मोर्चा ने कहा कि कुल 20 वर्षों की सेवा के उपरांत शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाना चाहिए, जो उनकी आर्थिक सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है।
विधायक सुशांत शुक्ला ने शिक्षकों की बातों को ध्यान से सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि वे इन मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे। साथ ही, उन्होंने इस संबंध में पत्र भी भेजने का वादा किया।
ज्ञापन सौंपने वालों में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश संचालक संजय शर्मा, प्रदेश उपसंचालक मनोज सन्नाड्य, बिलासपुर जिला संचालक संतोष सिंह,डी. एल.पटेल, जिला उपसंचालक करीम खान, मोनिस कौशिक, जय कौशिक, विकास राव कायरवार ,आशीष गुप्ता, निर्मल कौशिक, शोभाराम पालके, डा आदित्य पाण्डेय, देवव्रत मिश्रा, चंद्र कांत पाण्डेय, प्रमोद शर्मा,सूरज सिंह तोमर, मनोज यादव, साधे लाल पटेल, राजेश मिश्रा, आर जी साहू, मनोज सिंह, परदेशी निर्मल कर, राजेश पाण्डेय, सुशील कैवर्त, गोवर्धन कौशिक, सुदर्शन साहू, जूगराम पटेल आदि उपस्थित रहे।