

यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर। एटीएम में डकैती की योजना को सफलतापूर्वक नाकाम करने में बिलासपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 11 आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से विभिन्न प्रकार के हथियार, कारतूस और अन्य सामान बरामद हुए हैं। यह गिरफ्तारी पुलिस के ऑपरेशन स्ट्रीट के तहत की गई, जिसका उद्देश्य शहर में सक्रिय अपराधियों और गुण्डा बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करना था।
पुलिस के अनुसार, एसीसीयू बिलासपुर और थाना सिविल लाइन की संयुक्त टीम ने लगातार सूचना संकलन और तकनीकी इनपुट के आधार पर इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। मुखबिर से मिली जानकारी के अनुसार, मिनी बस्ती जरहाभाठा के पास कुछ संदिग्ध लोग पिस्टल, देसी कट्टा और धारदार हथियारों के साथ गंभीर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।
पुलिस ने इस सूचना के आधार पर एक विशेष टीम का गठन किया और जरहाभाठा जतिया तालाब के आसपास के इलाके को चारों ओर से घेर लिया। जैसे ही पुलिस ने दबिश दी, आरोपी भागने लगे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को दौड़ाकर पकड़ा और उनसे पूछताछ की। पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपियों ने एटीएम डकैती की योजना बनाई थी और वे धीरेन्द्र सिंह तोमर से पिस्टल और कारतूस खरीद चुके थे, जो भोपाल, मध्य प्रदेश के निवासी हैं।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने नेहरू चौक एटीएम में डकैती की योजना बनाई थी और अन्य साथियों के साथ मिलकर इसे अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस की तत्परता और सतर्कता ने इस गंभीर अपराध को समय रहते नाकाम कर दिया, जिससे शहर में अपराधियों के इरादे को सफलतापूर्वक विफल किया गया।
पुलिस की इस कार्रवाई से स्पष्ट हो गया है कि वे शहर में अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस तरह की सफल कार्रवाईयों से शहरवासियों में सुरक्षा का अहसास बढ़ा है और पुलिस के प्रति विश्वास मजबूत हुआ है। अब पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और इस मामले में आगे की जांच की जा रही है, ताकि इस अपराध की पूरी कड़ी को उजागर किया जा सके।
गिरफ्तार आरोपियों में ये है शामिल
1. स्वराज कुर्रे उर्फ कांदा (19 वर्ष) मिनी बस्ती जरहाभाठा
2. राज उर्फ बडे सिदार (39 वर्ष) मिनी बस्ती जरहाभाठा
3. मनोज कोशले उर्फ महराज कोशले (42 वर्ष) मिनी बस्ती जरहाभाठा
4. दिलीप बंजारे (36 वर्ष) मिनी बस्ती जरहाभाठा
5. विकास उर्फ विक्की बंजारे (24 वर्ष) मिनी बस्ती जरहाभाठा
6. सुभाष कुर्रे उर्फ उडिया (22 वर्ष) मिनी बस्ती जरहाभाठा
7. रितेश उर्फ चिन्टू अग्रवाल (28 वर्ष) कंपनी गार्डन के सामने मस्जिद गली
8. अश्वनी रात्रे उर्फ राजा (25 वर्ष) शिवनाथ मार्ग जरहाभाठा
9. विजय कुमार तौमर (62 वर्ष) नगोड़, सतना, मध्य प्रदेश
10. मोनू उर्फ पृथ्वी राज ठाकुर (27 वर्ष) नया बस स्टैण्ड, तिफरा
11. सुमित जायसवाल उर्फ भोलू (34 वर्ष) जबड़ापारा, सरकण्डा
आरोपियों के पास से ये हुए बरामद
1 पिस्टल, 6 देसी कट्टा, 2 मैगजीन, 10 जिंदा कारतूस, 1 तलवार, 1 चाकू, 2 फरसा, 10 मोबाइल फोन व 1 मारूति वेगनआर कार भी बरामद किया गया।