अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा युवक गंभीर रुप से घायल

मृतक युवक मानिकपुर ग्राम दर्रीघाट का, घटना नगर के अग्रेसन चौक का
यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर/अकलतरा। सोमवार रात को नगर के अग्रसेन चौक पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा रात करीब 9.30 बजे हुआ। मृतक की पहचान राम बनवास केंवट (35) के रूप में हुई है, जो मानिकपुर ग्राम दर्रीघाट, बिलासपुर का निवासी था।
राम बनवास और उसके भाई मोतीलाल रक्षाबंधन के अवसर पर मोतीलाल के ससुराल अकलतरा आए थे। वे बाइक में पेट्रोल डलवाने के बाद अग्रसेन चौक की ओर लौट रहे थे, तभी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के प्रभाव से राम बनवास की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मोतीलाल को गंभीर चोटें आईं।
मोतीलाल को प्राथमिक उपचार के बाद सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने परिवार और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी है।