6 लाख रुपए की ठगी: फर्जी जमीन सौदे में युवक हुआ ठगी का शिकार

यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर/अंबिकापुर। शहर में जमीन खरीदने के इच्छुक एक युवक से 6 लाख रुपये की ठगी का मामला उजागर हुआ है। पीड़ित, राजू शाह, जो पेशे से ठेकेदार हैं, ने विकास गुप्ता नामक व्यक्ति से 5 एकड़ जमीन खरीदने की बात की थी। विकास ने दरिमा रोड पर स्थित जमीन का सौदा 10 लाख रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से तय किया। राजू शाह ने सौदे की प्रक्रिया शुरू करते हुए विकास को 6 लाख रुपये अग्रिम दे दिए।
हालांकि, पैसे लेने के बाद विकास गुप्ता जमीन की रजिस्ट्री के नाम पर टालमटोल करने लगा। काफी समय बीतने के बाद भी जब रजिस्ट्री नहीं हुई, तो राजू शाह को शक हुआ। उन्होंने मामले की जांच कराई तो पता चला कि वह जमीन किसी और के नाम पर है। ठगी का एहसास होने पर राजू ने तुरंत गांधीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल, आरोपी फरार है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
यह मामला शहर में जमीन के फर्जी सौदों के बढ़ते मामलों की तरफ इशारा करता है, जिसमें भोले-भाले लोगों को निशाना बनाया जा रहा है।