
शनिवार की शाम तबियत बिगड़ने पर किया गया अस्पताल में भर्ती, उपचार के दौरान हुई मौत
यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर/अंबिकापुर। अम्बिकापुर केन्द्रीय जेल में हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 66 वर्षीय केशव लाल की इलाज के दौरान मौत हो गई। केशव लाल, जो बसंतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कोटराई का निवासी था, 1997 से केन्द्रीय जेल अंबिकापुर में बंद था। 18 अगस्त की शाम को अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद जेल प्रशासन ने उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया।
अस्पताल में इलाज के बावजूद केशव की हालत में सुधार नहीं हुआ और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने जेल में बंदियों की स्वास्थ्य देखभाल की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह घटना वृद्ध बंदी के स्वास्थ्य और जेल प्रशासन की जिम्मेदारियों को लेकर चिंता का विषय बन गई है।