“शेयर बाजार का लुभावना लालच: 50 लाख रुपए की ठगी, पीड़ित युवक ने कर्ज लेकर किया था इन्वेस्ट”

कोतवाली थाने में हुई शिकायत, जांच में जुटी पुलिस
यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर/अंबिकापुर। शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 50 लाख रुपए की ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मायापुर निवासी सौरभ गुप्ता ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे शेयर बाजार में रकम डबल करने का झांसा देकर उसकी मेहनत की कमाई और उधारी के 50 लाख रुपए हड़प लिए।
सौरभ ने बताया कि जुलाई 2023 में उसकी जान-पहचान मध्य प्रदेश के एक व्यक्ति से हुई थी। उसने खुद को शेयर बाजार का विशेषज्ञ बताते हुए सौरभ को इस फील्ड में निवेश करने पर बड़ा मुनाफा मिलने का लालच दिया। अक्टूबर से दिसंबर 2023 के बीच सौरभ ने 50 लाख रुपए उस व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर कर दिए, जिसमें से 11 लाख रुपए उसने अपने दोस्त से उधार लिए थे।
कई महीनों तक पैसे न मिलने पर जब सौरभ ने उस व्यक्ति से संपर्क किया, तो वह बहाने बनाने लगा और अंततः पैसे लौटाने से मना कर दिया। ठगी के इस जाल में फंसने के बाद, परेशान सौरभ ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
इस घटना ने एक बार फिर लोगों को आगाह किया है कि अधिक मुनाफे के लालच में आने से पहले पूरी जानकारी और सावधानी बरतना जरूरी है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।