

सोमवार की देर की घटना, सकरी पुलिस जुटी जांच में
यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर। रात के सन्नाटे में अचानक चीख-पुकार गूंज उठी जब एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और कार ने आमने-सामने भयंकर टक्कर मारी। इस दर्दनाक हादसे में 25 वर्षीय सौरभ साहू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य 6 लोग जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं। घटना सकरी थाना क्षेत्र की है, जहां सोमवार की रात 1:23 बजे मुंगेली से आ रही स्कॉर्पियो और बिलासपुर से तखतपुर की ओर जा रही कार के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और स्कॉर्पियो में बैठे तीन लोगों को भी गंभीर चोटें आई हैं। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सिम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतक का शव चीरघर भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। सड़क पर बिखरे कांच और वाहनों के मलबे ने इस हादसे की भयावहता को बयां कर दिया है।