भोजली विसर्जन के दौरान तालाब में डूबकर युवक की मौत

परिवार में मचा कोहराम, मुड़ादाई तालाब में भयानक हादसा
यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर / कोरबा। भोजली विसर्जन के उल्लास के बीच मुड़ापार क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना घटित हो गई। मुड़ादाई तालाब में 24 वर्षीय नील आकाश की डूबने से मौत हो गई, जिसने विसर्जन की खुशियों को मातम में बदल दिया।
जानकारी के अनुसार, मुड़ापार में भोजली विसर्जन का कार्यक्रम दोपहर तीन बजे शुरू हुआ था। लोग उत्साह के साथ भोजली का विसर्जन करने तालाब पहुंचे थे। पूजा-पाठ के बाद लोग तालाब में भोजली विसर्जित कर रहे थे। इसी दौरान, नील आकाश का पैर फिसल गया और वह अनियंत्रित होकर गहरे पानी में गिर गया। शुरू में लोगों ने सोचा कि युवक स्नान कर रहा है, लेकिन जब उसने डूबने की कोशिश की, तो इलाके में हड़कंप मच गया।
आसपास के लोगों ने तुरंत उसकी मदद के लिए तालाब में कूदकर उसे बाहर निकाला और उसे कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा। हालांकि, डॉक्टरों ने नील आकाश को मृत घोषित कर दिया। इस दुखद घटना की खबर फैलते ही परिवार और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
नील आकाश के पिता रोजी-मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करते हैं। इस हादसे ने उनके परिवार को गहरा सदमा पहुंचाया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है और क्षेत्रीय लोग इस घटना से गहरे दुखी हैं।
भोजली विसर्जन की खुशी के बीच इस तरह की दर्दनाक घटना ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है, और अब सभी की नजरें पुलिस की जांच और परिवार को मिले न्याय पर टिकी हैं।