

सरकारी कर्मचारियों के मकानों को बनाया निशाना, चोरी की घटनाओं से कॉलोनी में मचा हड़कंप
यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर / कोरबा। राजस्व कॉलोनी में चोरों ने एक ही रात को आतंक मचा दिया। सोमवार से मंगलवार की दरम्यानी रात को, जब पूरा शहर रक्षाबंधन की खुशियों में डूबा था, एक चोर गिरोह ने पाली के राजस्व कॉलोनी में पांच मकानों पर धावा बोल दिया। यह घटना उस समय हुई जब सरकारी कर्मचारियों के अधिकांश मकान सूने थे।
सूत्रों के अनुसार, चोरों ने एक ही रात में फूड इंस्पेक्टर के घर समेत पांच मकानों के ताले तोड़ डाले। चोरों के इस गिरोह ने बड़ी बेशर्मी से लाखों रुपये के सामान को लूट लिया। चोरी का वास्तविक आंकड़ा अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरों ने भारी मात्रा में कीमती सामान चुरा लिया है।
रक्षाबंधन के कारण सरकारी अवकाश था, और कर्मचारी अपने परिवार के साथ छुट्टी मना रहे थे। चोरों ने इस अवसर का फायदा उठाया और कॉलोनी के मकानों को निशाना बनाया। मंगलवार सुबह जब स्थानीय लोगों ने यह सब देखा, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की है। डॉग स्क्वाड और सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की जा रही है। साइबर सेल को भी इस मामले की जांच में शामिल किया गया है। पुलिस के अनुसार, चोरों की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
राजस्व कॉलोनी में इस तरह की घटना ने पूरे क्षेत्र को हिला दिया है। स्थानीय निवासियों के बीच दहशत का माहौल बन गया है। इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस की प्राथमिकता अब दोषियों को पकड़कर क्षेत्र में सुरक्षा बहाल करना है।