जेल से छूटकर लौटे शख्स ने की दूसरी पत्नी की हत्या की, आरोपी फरार

घटना के बाद से आरोपी फरार, जांच में जुटी पुलिस

यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर/अंबिकापुर। दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम पुटा में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब आनंद मझवार (46) नामक व्यक्ति ने अपनी दूसरी पत्नी सुनीता मझवार (35) की पीट-पीटकर हत्या कर दी। दोनों ने दिनभर गांव में घूम-घूमकर शराब पी थी। देर शाम, जब पड़ोस की एक महिला सुनीता को ढूंढते हुए उसके घर पहुंची, तो उसे मृत अवस्था में पाया।
पुलिस की जांच में पता चला कि मृतका के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे, जिससे अंदरूनी चोटों के कारण उसकी मौत होने की आशंका जताई जा रही है। हत्या के बाद आरोपी आनंद मझवार फरार हो गया है। उल्लेखनीय है कि आनंद पहले ही अपनी पहली पत्नी और भाई की हत्या के मामले में जेल जा चुका था और हाल ही में वह जेल से रिहा हुआ था।
घटना के बाद से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना ने एक बार फिर समाज में घरेलू हिंसा और अपराध की बढ़ती प्रवृत्ति पर चिंता बढ़ा दी है।