छत्तीसगढ़ कर्मचारी कांग्रेस ने पंडित आरपी शुक्ला की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर। छत्तीसगढ़ कर्मचारी कांग्रेस ने श्री शुक्ल के निवास मुंगेली नाका पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रथम अध्यक्ष पंडित राजेंद्र प्रसाद शुक्ला की 18वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस श्रद्धांजलि समारोह में उनके संगठन और समाज के प्रति किए गए समर्पित कार्यों को याद किया गया और उसको श्रद्धांजलि अर्पित की गई। समारोह में कई प्रमुख लोग उपस्थित थे, जिनमें सुनील शुक्ला, विनोद तिवारी, एसपी पाटनवार, राजेंद्र दवे, अरुण पांडे, कैलाश गजभिए, मेला राम, यूके शर्मा, सौमित्र मिश्रा, एसपी मिश्रा, और सुरेश तिवारी शामिल थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संगठन के सदस्य और पारिवारिक सदस्य भी शामिल हुए। इस अवसर पर पंडित शुक्ला की सेवा और उनके योगदान को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही उनके योगदान को सहेजने का संकल्प भी लिया गया।