
कलेक्टर अवनीश शरण का सख्त आदेश: पीडीएस चावल की अवैध बिक्री पर कठोर कार्रवाई

यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर। कलेक्टर अवनीश शरण ने पीडीएस (पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम) के चावल की अवैध बिक्री को लेकर सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया है। टीएल की बैठक में कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि जो दुकानदार पीडीएस चावल खरीदेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और चावल बेचने वालों का राशन कार्ड भी तुरंत निरस्त कर दिया जाएगा।
बेसमेंट कोचिंग सेंटर-झोलाछाप डॉक्टरों पर जारी रहेगा अभियान
कलेक्टर ने बेसमेंट में संचालित कोचिंग सेंटर और झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ निरंतर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इन अनधिकृत गतिविधियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
पीएम जनमन योजना के तहत 15 दिन का विशेष अभियान: पीव्हीटीजी के हितग्राहियों को मिलेगा लाभ
प्रधानमंत्री जनमन योजना को लेकर कलेक्टर ने 23 अगस्त से 15 दिन का विशेष अभियान चलाने की घोषणा की है। इस अभियान का लक्ष्य पीव्हीटीजी (प्रारंभिक आदिवासी समूह) के हितग्राहियों को पूरी तरह से लाभान्वित करना है। इसके साथ ही, मतदाता सूची के लिए चल रहे डोर-टू-डोर सर्वेक्षण को गंभीरता से पूरा करने का निर्देश भी दिया गया है।
अवैध कब्जे व अनुकंपा नियुक्तियों पर त्वरित कार्रवाई की दिशा में कदम
कलेक्टर ने अवैध कब्जों को हटाने के लिए सभी एसडीएम को तत्परता से काम करने को कहा है। इसके साथ ही, अनुकंपा नियुक्तियों के लंबित प्रकरणों पर तेजी से निर्णय लेने के निर्देश दिए गए हैं। लंबे समय से नदारद अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
ग्रीन लीफ रेटिंग में वन विभाग को स्वच्छता पुरस्कार: ग्रीन वैली रिसॉट्र्स का लोहा माना गया
स्वच्छ भारत मिशन और पर्यटन विभाग के समन्वय से शुरू की गई ग्रीन लीफ रेटिंग में वन विभाग के ग्रीन वैली रिसॉट्र्स, शिवतराई को सबसे अधिक अंक प्राप्त हुए हैं। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, फिकल स्लज प्रबंधन, और तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए वन विभाग को सम्मानित किया गया है। कलेक्टर ने डीएफओ को इस उपलब्धि के लिए प्रमाण पत्र और मोमेंटो प्रदान किया। इन कदमों से प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और प्रभावशीलता को बढ़ावा मिलेगा, जिससे नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्राप्त होंगी।