खूनी तांडव: पिता की मौत का बदला लेने के लिए तीन भाइयों ने पड़ोसी को टांगी से बेरहमी से मार डाला

यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर। जिले के ग्राम लगरा में पिता की हत्या का बदला लेने के लिए तीन युवकों ने अपने पड़ोसी छतराम केंवट की बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। घटना सोमवार की सुबह की है, जब जितेंद्र केंवट, धर्मेंद्र केंवट और हेमंत केंवट ने छतराम को घेरकर उस पर टांगी और लाठी से जानलेवा हमला किया। सिर और गले में गंभीर चोटों के कारण छतराम की मौके पर ही मौत हो गई।
सरकंडा पुलिस को जांच में पता चला कि इस घटना की जड़ें करीब 8 से 10 साल पहले हुई एक हत्या में हैं। छतराम और उसके पिता संतोष ने धर्मेंद्र केंवट के पिता तिलकराम केंवट की हत्या कर दी थी। इस मामले में दोनों को जेल भेजा गया था, जहां से वे हाल ही में छूटकर बाहर आए थे। संतोष अब पुणे में रहता है, जबकि छतराम गाँव में रहकर मजदूरी करता था।
पुलिस ने हत्या के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों, हेमंत और धर्मेंद्र केंवट, को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन तीसरा आरोपी जितेंद्र केंवट फरार हो गया। सरकंडा पुलिस को आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि वे अपने पिता की हत्या का बदला लेना चाहते थे। इसके अलावा, छतराम और उसके परिवार द्वारा उनकी मां को “भला बुरा” कहकर प्रताड़ित किए जाने से भी वे आहत थे, जिसके चलते मोहल्ले वाले उनसे दूरी बनाने लगे थे।
पुलिस अब तीसरे आरोपी की तलाश में जुटी है और मामले की जांच को आगे बढ़ा रही है। इस निर्मम हत्या ने इलाके में खौफ और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है।