बिलासपुर में दिल्ली पुलिस की छापेमारी: शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी, तीन युवक हिरासत में

कोतवाली थाना क्षेत्र के जूना बिलासपुर में दी दबिश, नोटिस देकर 2 युवक को छोड़ा तो एक युवक को अपने साथ दिल्ली ले गए
यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर। शेयर ट्रेडिंग के मामले में 9 लाख रुपए की ठगी के आरोप में दिल्ली पुलिस ने आज शहर में छापेमारी की। इस कार्रवाई के तहत पुलिस ने अमन श्रीवास्तव, शिवा श्रीवास, और आदर्श तिवारी को हिरासत में लिया और पूछताछ की।
कोतवाली टीआई एसआर साहू ने बताया कि रविवार को दिल्ली साइबर थाना की पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की तलाश के लिए कोतवाली क्षेत्र में दबिश दी। पुलिस ने अमन श्रीवास्तव और शिवा श्रीवास को गिरफ्तार कर दिल्ली कोर्ट में पेश होने का नोटिस देकर उन्हें छोड़ दिया। वहीं, आदर्श तिवारी को ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली ले जाया गया है।
पुलिस की छापेमारी में यह जानकारी सामने आई है कि पकड़े गए युवकों ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर लोगों को लाभ कमाने का झांसा देकर ठगी की थी। इससे पहले, 14 अगस्त को दिल्ली पुलिस ने इसी प्रकरण में जूना बिलासपुर निवासी मयंक देवांगन को गिरफ्तार किया था और उसे दिल्ली कोर्ट में पेश होने का नोटिस देकर छोड़ दिया था।
अभी पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और ठगों के अन्य साथियों की भी तलाश जारी है। इस ठगी के मामले ने निवेशकों में चिंता पैदा कर दी है, और पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों को न्याय मिलने की उम्मीद है।