

यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर। ऑनलाइन गेमिंग के चस्के में एक मेधावी कॉलेज छात्र ने अपनी जान गंवा दी। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मंगला चौक संकट मोचन वाटिका निवासी 21 वर्षीय अमितेश चौबे ने मोबाइल एप से लोन लेकर गेमिंग में पैसे हारने के बाद आत्महत्या कर ली।
शनिवार की शाम को अमितेश ने अपने कमरे में साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या की। उसकी मां ने उसे फांसी पर लटका देखा और शोर मचाया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे सिम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अमितेश चौबे को ऑनलाइन गेमिंग की आदत थी और उसने लोन के रूप में 15 हजार रुपए लिया था। लगातार हारने और लोन चुकाने के दबाव के कारण उसने आत्महत्या का कदम उठाया।
सिविल लाइन पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आत्मग्लानि और लोन देने वाली मोबाइल एप कंपनी के दबाव से परेशान होकर अमितेश ने आत्महत्या की।
अमितेश के पिता ताराचंद चौबे, जो दीप बस सर्विस में बुकिंग एजेंट हैं, ने अपने बेटे को कर्ज चुकाने के लिए पैसे दिए थे, लेकिन अमितेश ने उन पैसों को भी हार दिया। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।