शिवसेना जिला कार्यकारिणी का हुआ विस्तार, 9 सितंबर को धरना प्रदर्शन का निर्णय

यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर। रविवार 18 अगस्त को शिवसेना जिला कार्यालय में हुई बैठक में जिला कार्यकारिणी के विस्तार और महत्वपूर्ण निर्णयों पर चर्चा की गई। बैठक में कई वरिष्ठ पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई और आगामी योजनाओं की रूपरेखा तय की गई।

वरिष्ठ जिला विशेष सलाहकार के रूप में संतोष कौशल, यशवंत गोरख, जमुना कश्यप, संजय पवार, मणिशंकर शर्मा को नियुक्ति की गई है।

जिला कार्यकारिणी सदस्य द्वारिका वस्त्रकर (तखतपुर), श्यामू विश्वकर्मा (बिलासपुर), राजू साहू (घोरा मार, तखतपुर), परदेसी साहू (भरारी, बेलतरा विधानसभा), दीपक वस्त्रकर (मस्तूरी, बलराम कौशिक (ग्राम कुआं, तखतपुर) को बनाए गए हैं। इसके अतिरिक्त नीलमणि कौशिक और अशोक निषाद को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि हिंदू राष्ट्र की मांग और हिंदुत्व के मुद्दे पर 9 सितंबर को नेहरू चौक में सुबह 11 बजे धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस धरने को सफल बनाने के लिए सभी सदस्य पूरी तैयारी में जुटे हुए हैं।