
हत्या की आशंका, पुलिस जुटी जांच में

बिलासपुर। दयालबंद स्थित महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल मधुबन जाने वाली रोड के किनारे बनी नाली में शनिवार की सुबह लाश मिलने से पूरे इलाके सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के दयालबंद में यादव होटल के पास स्थित नाली में लोगों ने लाश देखी, जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

इस घटना की जानकारी मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस को सूचित किया गया और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। सूत्रों के अनुसार, मृतक के शरीर पर चोट के निशान हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस जांच कर रही है कि यह घटना हत्या है या कोई और हादसा। इसमें शामिल व्यक्तियों की पहचान और घटना की वास्तविकता को सामने लाने के लिए जांच जारी है।
